बस्तर

बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को लेकर माताओं को सीख
10-Mar-2021 8:15 PM
बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को लेकर माताओं को सीख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 तोकापाल, 10 मार्च। प्राथमिक शाला की शिक्षिकाओं का संभाग एवं विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण के पश्चात तोकापाल विकासखंड की प्रशिक्षित स्वप्रेरित शिक्षिकाओं ने संकुल स्तरीय स्कूल रेडीमेड कार्यक्रम  अंगना म शिक्षा कार्यशाला में गतिविधियों के माध्यम से बेसलाइन आंकलन करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं माताएं घर में एवं अपने आस-पास उपलब्ध सामग्री के उपयोग से बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा हेतु उन्हें प्रेरित किया गया।

 राजीव गांधी शिक्षा मिशन के एपीसी गणेश तिवारी, विकासखंड तोकापाल के बीईओ बलीराम बघेल एवं बीआरसी अजय शर्मा के दिशा-निर्देशों के अनुसार संकुल स्तर पर कार्यक्रम का सफल संचालन कर इस कार्यक्रम का लाभ माताओं को दिया जाए, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। इस कार्यक्रम का आयोजन डिमरापाल संकुल के माध्यमिक शाला भड़ीसगांव में किया गया।

 इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में तोकापाल विकासखंड की एबीईओ पूनम सलाम ने कहा कि माताएं घर के काम करते हुए बातचीत के माध्यम से बच्चों को खेल -खेल में शिक्षा दें। कक्षा पहली में आने के पूर्व बच्चे कुछ तो सीख कर आएंगे। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु अभिप्रेरित किया। इस अवसर पर डिमरापाल संकुल की शिक्षिका नीलम शोरी, हितेश्वरी गंगबेर, अर्चना घोषाल, गुरुबाली बघेल, बीना बघेल, कल्पना वैध, ओमप्रभा साहू, चित्रलेखा नाग सभी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news