बस्तर

जाति प्रमाण पत्र शिविर में वालंटियर कर रहे सहयोग
10-Mar-2021 8:52 PM
जाति प्रमाण पत्र शिविर में वालंटियर कर रहे सहयोग

जगदलपुर, 10 मार्च । जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत लामकेर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में जाति प्रमाण पत्र बनाने शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 1 दर्जन से अधिक पंचायतों के माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी शालाओं के शिक्षक सहित पालक व बच्चे सम्मिलित होकर जाति प्रमाण पत्र की आवश्यक दस्तावेजों का उन्होंने राजस्व अमला से सत्यापित करवाया। वहीं पुराने अधूरे प्रमाण पत्रों को पूर्ण कराने के लिए शिविर के माध्यम से जानकारियां एकत्रित करते हुए देखा गया कि युवोदय के वॉलिंटियर्स के द्वारा जाति प्रमाण पत्र शिविर में लोगों को हो रही है असुविधाओं को देखते हुए सहयोग किया गया। वॉलिंटियर जहां उनके प्रमाण पत्रों की जांच भी कर रहे थे साथ ही साथ क्या क्या दस्तावेज अधूरे थे उसे पूर्ण कराने में सहयोग किया गया।

नायब तहसीलदार राजेश नेताम,जागेश्वरी पोयाम, खंड शिक्षा अधिकारी मोतीराम कश्यप बीआरसी राजेंद्र सिंह ठाकुर के द्वारा शिविर का अवलोकन किया गया। वहीं अधिकारियों ने दस्तावेजों में हो रही परेशानियों को लेकर शिक्षकों के साथ बात भी की। कई शिक्षकों का कहना था कि जाति प्रमाण पत्र के कार्य में पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए फार्म कम होने के कारण भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर अधिकारी ने जल्द से जल्द  उपलब्ध करवाने की बात कही।

इस अवसर नायब तहसीलदार जागेश्वरी,राजेश नेताम, मोतीराम कश्यप, राजेन्द्र सिंह ठाकुर,मनीष वर्मा,शैलेन्द्र तिवारी, नेहरू सिंह ठाकुर,चरण कश्यप,सरपँच रामया राम मौर्य, फूलसिंह बघेल, चम्पा बघेल,रमेश कश्यप,  कुन्तला भण्डारी,फूलमती बघेल, रैनी मौर्य,हरि कश्यप, निलेन्द्री कश्यपआर आई अंशुमाली वर्मा, पटवारी जानकी बघेल,रेणुका नागेश, विनायक ठाकुर, बुधराम पोर्टे, सचिव पवन कुमार बघेल, हुक्कूम सिंह ठाकुर, लक्षमण बघेल,महादेव बघेल,पुरन सिंह बघेल,दिलीप कश्यप,भीमसेन बघेल,कंवल बघेल,राजेश कश्यप,सहित सीएसी शिक्षक पालक कोटवार सहित बड़ी सँख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news