सरगुजा

मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना में अमरजीत के प्रयासों से 63 कार्यों के लिए 5 करोड़ मंजूर
11-Mar-2021 8:42 AM
मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना में अमरजीत के प्रयासों से 63 कार्यों के लिए 5 करोड़ मंजूर

अम्बिकापुर, 10 मार्च। खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के विशेष प्रयासों से जिले के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में 63 सड़कों के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 5 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिली है।

मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के विकासखण्ड सीतापुर लोक निर्माण विभाग उपसंभाग सीतापुर के पहुंच मार्ग के लिए 2 लाख 77 हजार रूपए, की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार सीतापुर के मजिस्ट्रेट बंगला के पहुंच मार्ग के लिए 1 लाख 98 रूपए, गुतुरमा में हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए 8 लाख 30 हजार रूपए, प्रतापगढ़ में हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए भी 8 लाख 30 हजार रूपए, प्रतापगढ़ में मॉडल स्कूल के पहुंच मार्ग के लिए 11 लाख 85 हजार रूपए, सीतापुर के कन्या छात्रावास के पहुंच मार्ग के लिए 9 लाख 88 हजार रूपए, भुसू में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 7 करोड़ 90 लाख रूपए, उलकिया में हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए 19 लाख 75 हजार रूपए, तेलाईघर में हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए 4 लाख 75 हजार रूपए, कोदा में हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए 18 लाख 24 हजार रूपए, बटाईकेला में हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए 9 लाख 88 हजार रूपए और महेशपुर में हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए 10 लाख 27 हजार रूपए, कतकालों हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए 9 लाख 88 हजार रूपए तथा हाई स्कूल पेटला पहुंच मार्ग के लिए 11 लाख 85 हजार रूपए, की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। बतौली विकासखण्ड के जनपद पंचायत भवन पहुंच, हाई स्कूल एवं विभिन्न मार्गों के लिए स्वीकृति दिलाई गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news