सरगुजा

लावारिस हालत में 10 टन कोयला जब्त
12-Mar-2021 9:10 AM
लावारिस हालत में 10  टन कोयला जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,11 मार्च।
बुधवार को एसडीएम ने छापा मारते हुए अमेरा घुनघुट्टा नदी किनारे कोयला गड्ढों के समीप संग्रहण कर रखे गये लावारिस हालत में 10 टन अवैध कोयला जब्त कर थाना के सुपुर्द किया।

ज्ञात हो कि अमेरा खुली खदान से संबद्ध परसोडीकला चिलबिल, कटकोना गुमगराकला सहित आसपास के उन तमाम गड्ढों से अवैध कोयला निकालकर परिवहन किये जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 

 बुधवार को नव पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनिकेत साहू ने छापा मार कार्रवाई करते हुए अमेरा घुनघुट्टा नदी किनारे कोयला गड्ढों के समीप संग्रहण कर रखे गये लावारिस हालत में 10 टन अवैध कोयला जब्त कर थाना के सुपुर्द किया, जिसकी अनुमानित लागत 40 हजार रुपए है। कार्रवाई के दौरान थाना स्टाफ मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news