सरगुजा

एनएच पर खड़ी 3 ट्रकों से डीजल चोरी
12-Mar-2021 9:13 AM
एनएच पर खड़ी 3 ट्रकों से डीजल चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,11 मार्च।
नेशनल हाईवे 130 में पेट्रोल पंप के सामने खड़ी 3 ट्रकों से सात सौ लीटर डीजल चोरी हो गई। ट्रक चालकों द्वारा घटना की रिपोर्ट उदयपुर थाना में दर्ज कराई गई है। ज्ञात हो कि नेशनल हाईवे गुमगा के किनारे स्थित पेट्रोल पंप कुछ माह पूर्व ही नया खुला है, जहां एक माह के अंदर तीसरी बार पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रकों से डीजल चोरी हो गई है। 

ज्ञात हो कि  नेशनल हाईवे-130 अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर उदयपुर से गुमगा के बीच करीब 12 किमी दूर तक के इलाके में रात्रि में सडक़ किनारे वाहन चालकों द्वारा वाहन खड़े कर सो जाते हैं। रात्रि में डीजल चोर गिरोह सुनियोजित तरीके से सडक़ किनारे खड़े वाहनों का डीजल टंकी के ताले को तोडक़र सारा डीजल निकाल कर ले जाते हैं । सुबह ट्रक ड्राइवर जब गाड़ी स्टार्ट करते हैं तो गाड़ी स्टार्ट नहीं होती है और पता चलता है कि गाड़ी से डीजल चोरी हो गई है। 

बुधवार 10 मार्च की रात्रि में पेट्रोल पंप के सामने खड़े वाहन ट्रक क्रमांक सीजी-07 क्च क्र 9388 चालक पवन कुमार, जिसके गाड़ी से 234 लीटर डीजल चोरी हुई, सीजी-15 ष्ठ॥ 8576 चालक फयाज खान के ट्रक से 225लीटर एवं सीजी-15 ्रष्ट 5274 ट्रक चालक नदीम खान के ट्रक से 240 लीटर डीजल रात्रि में चोरी हो गई है। जिससे ट्रक चालक अपने मालिकों एवं पेट्रोल पंप संचालक को सूचना दी है। इस घटना से पूरे दिन ट्रक चालक परेशान रहे, वहीं लोगों मे भय व्याप्त है। डीजल चोरी की अनुमानित कीमत लगभग 62 हजार रुपये से भी अधिक आंकी गई है।

चोरी की घटना सीसीटीवी के अनुसार करीब 2 बजकर 38 मिनट की गई है, लेकिन चोरो का तस्वीर सीसीटीवी में सही ढंग से नहीं दिख रहा है। ट्रक चालकों द्वारा घटना की रिपोर्ट उदयपुर थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने 11 मार्च को अपराध पंजीबद्घ कर मामले की विवेचना कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news