सरगुजा

एटक केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा, कई निर्णय
12-Mar-2021 9:19 AM
एटक केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक  में कई मुद्दों पर चर्चा, कई निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 11 मार्च।
एसकेएमएस (एटक) केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष कामरेड अजय विश्वकर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक प्रारंभ होने से पूर्व महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद कामरेड हरिद्वार सिंह, कामरेड अजय विश्वकर्मा एवं उपस्थित साथियों द्वारा कोरोना एवं खदानों में शहीद हुए कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक में हरिद्वार सिंह, महासचिव के द्वारा विगत एक साल का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया तथा कर्मचारियों से संबंधित अनेक मुद्दों पर चर्चा की गयी। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 मार्च को राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे बैंक कर्मचारियों की हड़ताल को समर्थन देते हुये एटक की अगुवायी में केन्द्रीय श्रम संगठनों के साथ मिलकर एसईसीएल के सभी क्षेत्रों में आंदोलन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा पब्लिक सेक्टर के निजीकरण नीतियों के विरोध में 24, 25 एवं 26 मार्च को तीन दिनों का आंदोलन एसईसीएल के समस्त क्षेत्रों में किया जाएगा। 

कोरोनकाल में देश के लिये सेवा देने वाले एसईसीएल कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर मानते हुये प्राथमिकता देते हुए मुफ्त में कोरोना वेक्सीन लगाया जाये।  खदानों मे कार्यरत ठेका श्रमिकों को हाईपॉवर कमेटी का वेतन दिलाने और खदानों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के लिये जल्द ही आन्दोलन किया जाएगा। 

कार्यकारिणी की बैठक में एसकेएमएस (एटक) एसईसीएल के एस.एन.विश्वकर्मा,  महेश यादव, रविन्द्र नारायण सिंह, यू.के.पाठक, राम सिंह, रमेश सिंह, विजय झा, कन्हैया सिंह, बी.धर्माराव, मदन सिंह, मनोज पांडेय, लिंगराज नायक, गजराज सिंह, एल.पी.अघरिया,  पंकज गर्ग, सी.के.सिन्हा, लालमन सिंह, कोषाध्यक्ष भगवान साहू उपस्थित रहे। विश्रामपुर क्षेत्र के अध्यक्ष हीरालाल, सोहागपुर क्षेत्र के प्रभारी सचिव राजेश शर्मा, जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, जोहिला क्षेत्र के अशोक पांडे उपस्थित रहे। केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्यगण भी उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news