बस्तर

चित्रकोट जलप्रपात के साथ बस्तर की दूर-दूर तक ख्याति बढ़ाई चित्रकोट महोत्सव ने-सांसद
12-Mar-2021 5:41 PM
 चित्रकोट जलप्रपात के साथ बस्तर की दूर-दूर तक ख्याति बढ़ाई चित्रकोट महोत्सव ने-सांसद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 मार्च ।
बस्तर की आदिवासी संस्कृति से पर्यटकों को परिचित कराने के लिए प्रारंभ किए गए चित्रकोट महोत्सव से चित्रकोट जलप्रपात की ही नहीं बल्कि पूरे बस्तर की ख्याति देश-विदेश में पहुंच रही है। इसका प्रमाण है कि पूरे प्रदेश में सबसे अधिक पर्यटक यहीं आते हैं। एक वर्ष के दौरान ही पर्यटकों से यहां एक करोड़ रुपए से अधिक की आय हुई है। यह बातें चित्रकोट महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद सांसद दीपक बैज ने कही।

गुरुवार को चित्रकोट के हेलीपेड मैदान में आयोजित चित्रकोट महोत्सव के समापन के अवसर पर सांसद ने कहा की कोरोना के कारण उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों के बावजूद इस वर्ष अधिक भव्य रूप में इस महोत्सव का आयोजन किया गया, जो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के यहां के संस्कृति के संरक्षण और संवर्द्धन के जज्बे को दिखाता है। उन्होंने कहा की यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही खेलकूद भी उच्चस्तर के आयोजित किए गए। वॉलीबाल, कबड्डी और रस्साकस्सी की प्रतियोगिताएं काफी संघर्षपूर्ण थीं, जिनका भरपूर आनंद सभी दर्षकों ने लिया। उन्होंने कहा की बस्तर की संस्कृति में मेले-मंडई का अलग स्थान है। बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब मेंदरी घुमर और तामड़ा घुमर में भी मेले का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हस्तषिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने महोत्सव में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन तीन दिनों में अपने उम्दा प्रदर्षन के माध्यम से सभी का दिल जीता। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की बस्तर की आदिवासी कला और संस्कृति को अक्षुण्य रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के प्रयासों से उच्चस्तर का आयोजन किया जा रहा है। चित्रकोट विधायक  राजमन बेंजाम ने भी सभा को संबोधित किया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news