बस्तर

बाघ की खाल समेत, पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारियों समेत 8 बंदी
12-Mar-2021 5:48 PM
बाघ की खाल समेत, पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारियों समेत 8 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 मार्च। वन विभाग और बस्तर पुलिस ने आज तडक़े सुबह संयुक्त ऑपरेशन चलाकर वन्य जीव तस्करों के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 5 पुलिसकर्मियों व 2 स्वास्थ्यकर्मी सहित 8 लोगों  को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से बाघ की एक खाल समेत सफेद कलर महिंद्रा की एक वाहन भी जब्त किया है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेंद्र सिंह वर्मा ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर हमारे उच्च अधिकारी के मार्गदर्शन में हमने अपनी टीम तैयार कर स्थानीय पुलिस की टीम के साथ मिलकर मुखबिर के बताये अनुसार तडक़े सुबह 3.36 को दंतेश्वरी मंदिर के सामने पहुंचकर  उक्त जगह को घेराबंदी कर आरोपियों हर प्रसाद गावड़े दंतेवाड़ा, सुरेंद्र कुमार देवांगन जी.ए.डी. कॉलोनी दंतेवाड़ा, बाबूलाल भज्जी बीजापुर, अरुण मोडियम बीजापुर, भोजराज ठाकुर तेतेरकुटी  जगदलपुर, पवन कुमार नक्का बीजापुर, राकेश एमला चेरपाल बीजापुर , अनिल नक्का निवासी  बीजापुर सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमे 5 पुलिसकर्मियों व 2 स्वास्थ्यकर्मी, 1 सिविलियन है। वहीँ आरोपियों के कब्जे से बाघ की एक खाल व सफेद कलर की महिंद्रा वाहन क्रमांक सीजी 18 एल 1184 को बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ वन्य संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news