बस्तर

भारत अमृत महोत्सव: बस्तर में एक ही दिन में 13 स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविर
12-Mar-2021 9:15 PM
भारत अमृत महोत्सव: बस्तर में एक ही दिन में 13 स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविर

जगदलपुर,12 मार्च । भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2021 को स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को संदर्भित करते हुए भारत अमृत महोत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर शुक्रवार को जिले के 13 स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया एवं जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष सुमन एक्का के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर तैयार किए पाम्पलेट्स का वितरण भी किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलराम कुमार देवांगन द्वारा पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास, जगदलपुर के बच्चों के बीच नालसा (आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 विषय पर साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। छात्रावास में अध्ययनरत विद्यार्थियों को नालसा की उक्त योजना के संबंध में अवगत कराते हुए छात्रों को आज के बच्चे कल के भविष्य हैं बताते हुए उन्हें संविधान की रक्षा करने तथा आदिवासियों को उनके अधिकार प्राप्त हो सके, इस हेतु उन्हें सर्वप्रथम शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।

 यह भी बताया गया कि शिक्षा से ही अधिकार प्राप्त किए जा सकते हैं। उपस्थित छात्रों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर उक्त छात्रावास में छात्रों सहित छात्रावास अधीक्षक नितेन्द्र साहू, छात्रावास के कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

भारत अमृत महोत्सव के अवसर पर तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अच्छेलाल काछी एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभिषेक शर्मा द्वारा आदिवासियों को विधिक सेवाएं, विधिक सहायता एवं उनके अधिकारों की पहुंच को बताए जाने के संबंध में बाल सम्प्रेक्षण गृह जगदलपुर, बालगृह जगदलपुर एवं बालिका गृह जगदलपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्वेता उपाध्याय गौर द्वारा अनुसूचित जनजाति के सदस्यों को उनके मौलिक अधिकारों, विधिक अधिकारों एवं संवैधानिक अधिकारों से अवगत कराने हेतु तहसील बस्तर के ग्राम भाटपाल में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रद्धा सिंह द्वारा आदिवासियों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु ग्राम परपा में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। भारत अमृत महोत्सव कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स उमेश्वरी यादव, प्रिया शेट्टी, सावित्री बेसरा, माधुरी श्रीवास, विनिता दास, सुनील बघेल, नवीन जोशी,  नारायण,  श्रीराम,  चैनसिंग सेठिया, मीना ठाकुर, गुलाब सिंह, हितांजली निषाद, दयाराम सेठिया एवं बिन्दु देवांगन की टीम द्वारा बस्तर जिले के स्वामी विवेकानंद स्कूल जगदलपुर. हायर सेकेण्डरी स्कूल मारकेल, ग्राम पंचायत मारकेल-1, ग्राम पंचायत किंजोली, ग्राम पंचायत ईच्छापुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुरा नंबर-2 एवं तहसील कार्यालय बकावण्ड में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news