बस्तर

बस्तर जिले में कोलाहल नियंत्रण अधिनियम लागू
12-Mar-2021 9:16 PM
बस्तर जिले में कोलाहल नियंत्रण अधिनियम लागू

जगदलपुर, 12 मार्च । कलेक्टर रजत बंसल द्वारा विद्यालयों एवं महाविद्यालयीन शिक्षा सत्र 2020-21 की आयोजित वार्षिक परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों, परिक्षार्थियों के अध्ययन में व्यवधान उत्पन्न न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 5(2) एवं धारा 10(2) के अंतर्गत प्रदत्त शिक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण बस्तर जिला में प्रात: 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक अधिनियम की धारा 13(1) में उल्लेखित अवसरों को छोडक़र अधिनियम की धारा 2 ’क’, ’ख’ और ’ग’ के अंतर्गत परिभाषित कोलाहल एवं समस्त ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर आगामी आदेश तक के लिए प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

उक्त आदेश का उलंघन अधिनियम की धारा 15 के अधीन दंडनीय होगा। कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धार 2 ’घ’ की शक्तियों को प्रयोग करते हुए अधिनियम की धारा 7 के प्रयोजन के लिए उपयुक्त अवसरों पर सीमित अवधि के लिए अनुज्ञा देने हेतु नगर दण्डाधिकारी जगदलपुर एवं समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी को उनके स्थानीय क्षेत्राधिकारिता के अंतर्गत विहित प्राधिकारी की शक्तियों का प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news