बस्तर

शिविरों में एक सप्ताह में 1300 से अधिक जाति प्रमाण पत्र के आवेदन निराकृत
13-Mar-2021 8:50 PM
 शिविरों में एक सप्ताह में 1300 से अधिक जाति प्रमाण पत्र के आवेदन निराकृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 13 मार्च। कलेक्टर रजत बंसल के द्वारा जाति प्रमाण पत्र को लेकर राजस्व विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियो को दिए गए निर्देशों का असर होता दिखने लगा हैं। मात्र एक सप्ताह में ही शिविर के माध्यम से 1300 से अधिक जाति प्रमाण पत्र के आवेदन निराकृत किए गए।

 बस्तर ब्लॉक में 9393 छात्र-छात्राओं का प्रमाण पत्र बनाना था। जिसमें 2020-2021 में 2531 का बना। वहीं मात्र एक सप्ताह में ही शिक्षक व राजस्व अमले ने 1300 से आवेदन पत्रों को निराकृत किया गया। तहसीलदार कमल किशोर साहू ग्रामीणों के द्वारा लाए गए आवेदनों को परीक्षण कर उन्हें अपने आस पास सभी लोगों को जाति प्रमाण पत्र के लिए सक्रिय होकर आगे आने की बात भी कही।

शिविर में बीईओ मोतीराम कश्यप, बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर,प्राचार्य पी आर लाउत्रे ,सरपँच सोमारू राम मौर्य, रमेश कश्यप,धरम गोयल,श्रीमती रयो कश्यप,मनीष वर्मा, शैलेन्द्र तिवारी,नेहरू सिंह ठाकुर,गोपाल मण्डावी, पटवारी, संजयराय चौधरी, बुधराम पोर्टे, भागचंद कश्यप, कु रेणु रानी बघेल, सविता मरकाम, ओम प्रकाश चंदेल,दीपक बजल बढ़ई,सचिव रूपसिंह बघेल, लक्ष्मीनाथ निषाद, बिरेन्द्र कश्यप,पूरनलाल कश्यप, गंगा प्रसाद सोरी,सहित बड़ी संख्या ग्रामीण व शिक्षक शिक्षिका, पटेल, कोटवार उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news