बस्तर

संसदीय सचिव रेखचंद की पहल पर दूर हुई ग्रामीणों की समस्या
13-Mar-2021 9:01 PM
  संसदीय सचिव रेखचंद की पहल  पर दूर हुई ग्रामीणों की समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 13 मार्च। जनपद पंचायत जगदलपुर के अंतर्गत आने वाले कई ग्राम पंचायतों में पिछले कई दिनों से ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर परेशान दिखाई दे रहे थे, उनकी परेशानी की वजह राशन संचालक के द्वारा माह मार्च के राशन का वितरण नहीं किए जाने का था। अपनी समस्या को ग्रामीणों ने पंचायत के जनप्रतिनिधि को बताया जिसके तुरंत बाद जनप्रतिनिधियों ने विधायक रेखचंद जैन के पास अपनी समस्या को लेकर पहुंचे और बताया कि राशन दुकान के संचालक के द्वारा पिछले कई महीनों से राशन की बकाया राशि जमा नहीं कि है जिसकी वजह से ग्राम पंचायतों में राशन नहीं आ रहा है जिससे ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसके तुरंत बाद संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधि की बैठक अपने कार्यालय में की और खाद्य मंत्री अमर सिंह भगत व संबंधित अधिकारियों से बात कर ग्रामीणों की समस्यायों को तत्काल दूर किया ।

इस पूरे मामले में संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हर महीने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से सभी पंचायतों में खाद्यान्न सामग्री आता है लेकिन ग्राम पंचायत मारकेल, आमागुड़ा व बहमनी के राशन दुकान में दो से तीन लाख की राशि बकाया है जो कि समय में राशि जमा नहीं किया गया था इस वजह से आरो नहीं कट पा रहा था। खाद्य सामग्री नहीं पहुंच पा रहा था। इसकी शिकायत जब सरपंच के माध्यम से मिली, मैंने तत्काल खाद्य मंत्री से बात किया और फूड सेक्रेट्री से भी बात की। तीनों दुकान के आरो कट गए हैं और ट्रकों में राशन लोड हो चुका है। तीनों पंचायत के सरपंच मौजूद हैं और जल्द ही हितग्राही को खाद्य सामग्री उपलब्ध हो जाएगी।

नगरनार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साहनी ने बताया कि आमागुड़ा, मारकेल  व बहमनी के ग्राम पंचायतों में राशन संचालक के द्वारा राशन का बकाया राशि जमा नहीं किया गया था, जिसके वजह से मार्च का राशन नहीं आ पाया जिसकी वजह से हितग्राही को राशन नहीं मिल पाया। जिसकी शिकायत लेकर हितग्राही मेरे पास आए। शिकायत पर मैंने तत्काल विधायक रेखचंद जैन को इसकी सूचना दी। जिस पर विधायक रेखचंद जैन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों से बात कर तत्काल हितग्राहियों के लिए राशन मुहैया कराया।

आमागुड़ा के सरपंच भगत बघेल ने कहा कि माह मार्च का चावल हितग्राहियों को संचालक के द्वारा नहीं दिया जा रहा था जिसकी शिकायत मुझे प्राप्त हुई जिसके बाद मैंने मामले की जांच कि तो पता चला कि पिछला राशन का बकाया राशि संचालक के द्वारा जमा नहीं किया गया है जिसके कारण इस माह का राशन नहीं आ पाया। मैंने तत्काल विधायक रेखचंद जैन को पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए  संबंधित अधिकारियों से बात कर हमें तत्काल राशन मुहैया करवाया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news