बस्तर

दो दिवसीय रक्तदान शिविर
13-Mar-2021 9:07 PM
दो दिवसीय  रक्तदान शिविर

जगदलपुर, 13 मार्च। जिला स्वास्थ्य समिति बस्तर जिला एंव नगरनार स्थित एन.एम.डी.सी.अस्पताल में शुक्रवार से दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिले के मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके चतुर्वेदी एंव  धर्मेन्द्र आचार्य डीजीएम के द्वारा फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके चतुर्वेदी ने बताया कि दो रक्तदान के बीच कम से कम 3 माह का अन्तर होना चाहिए। रक्तदाता का वजन 45 किलोग्राम से अधिक होना चाहिए। रक्तदान के पश्चात पानी पीना चाहिए। शीतलपेय का उपयोग नहीं करना चाहिए। रक्तदान से पहले हल्का आहर लें। रक्तदान करने से पहले धूम्रपान न करें। रक्तदान करने से हृदयाघात का खतरा कम करता है लिवर को स्वस्थ्य बनाता है वजन कम करने में भी सहायक होता है। 18 वर्ष से 60 वर्ष तक उम्र के व्यक्ति रक्तदान कर सकता है महिलाएं भी रक्तदान कर सकती हैं। दो दिवसीय रक्तदान शिविर में लगभग 100 रक्तदाता का लक्ष्य रखा गया है।

शुक्रवार को  शिविर में स्वास्थ्य विभाग से खडचिकित्सा अधिकारी नानगुर डॉ केएस सेते, प्रभारी मिडिया अधिकारी अनिल बडकस,  बी.पी.एम नानगुर संतोष सिंह  , एवं एन एम डी.सी से डॉ राजीव जैन सी.एम.ओ डॉ जीवतराम कश्यप, एवं विभाग के स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news