बस्तर

स्वच्छता मिशन को सफल बनाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी- कलेक्टर
13-Mar-2021 9:08 PM
स्वच्छता मिशन को सफल बनाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी- कलेक्टर

जगदलपुर, 13 मार्च ।  कलेक्टर रजत बंसल ने स्वच्छता मिशन को सफल बनाने के लिए सभी नागरिकों की सहभागिता को जरूरी बताया।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत नगर पालिक निगम द्वारा शनिवार को  स्वच्छता मेगा इंवेन्ट में 20 कदम स्वचछता की ओर अभियान का आगाज पूरे 48 वार्डों में पार्षदों के नेतृत्व मे सफाई अभियान चलाया गया। लालबाग मैदान मे प्लागिंग  किया गया। शहर के लालबाग मैदान मे आज अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मेगा इवेन्ट में आज प्लागिंग कार्यक्रम के तहत लालबाग मैदान के चारों तरफ कलेक्टर रजत बंसल ,पुलिस अधीक्षक  दीपक झा के नेतृत्व में आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, नगर सेना के जवान, जिला पुलिस, दलपत सागर बचाओ, एकल अभियान, युवोदय वालेंटियर, गणमान्य नागरिकों द्वारा मैदान  से प्लागिंग करते कचरा को उठाकर कचरा संग्रहण वाहन में डाला गया। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने प्लागिंग करते हुये दुकानदारों व लोगों से कचरा सडकों व नाली पर ना फेंकने की अपील की, साथ ही निगम के वाहन में कचरा डालने की बात कही। 

इस दौरान कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि शासन के निदेश पर स्वच्छता मिशन पर मेगा इवेन्ट कार्यक्रम किया जा रहा है। इस अभियान में सभी की सहभागिता जरूरी है। हम सभी के प्रयास से हमारा शहर स्वचछ व सुंदर बन पायेगा। हमें सूखा व गीला कचरा अलग-अलग कर नगर निगम के ऑटो में डालना चाहिए। सडक़ों व नालियों मे कचरा ना डालकर शहर विकास के लिए सबको मिलकर कार्य करना चाहिए। वहीं पार्षद गण भी अपने-अपने वार्डों मे लोगों व दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें। आज शहर के 48 वार्डों मे एक साथ 20 कदम स्वचछता की ओर का आगाज पार्षदों के नेतृत्व में हो रहा है।

वहीं आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने इस स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 मेगा इंवेन्ट की जानकारी देते हुए बताया कि आज 20 कदम स्वचछता की ओर अभियान में शहर के 48 वार्डों मे पार्षदों के नेतृत्व मे सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें वार्ड के पार्षदों द्वारा सफाई अभियान में कचरा लाओ ईनाम पाओ के तहत वार्ड में लोगों को ईनाम भी दिया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों में स्वचछता के प्रति जागरूकता लाना है ।

इस दौरान एएसपी, नगर अधीक्षक ,कोतवाली, बोधधाट टीआई, नगर सेना के जवान, नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी, अनिल लुंकड़ कार्यपालन अभियंता ए के दत्ता, प्रभारी स्वच्छता अधिकारी अरूण यादव, अजय बनिक, दामोदर सदीप विवेकर, सुशील कर्मा, युवोदय के वालेंटियर उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news