सरगुजा

बैंकों के निजीकरण के विरोध में धरना-प्रदर्शन
15-Mar-2021 8:11 PM
बैंकों के निजीकरण के विरोध में धरना-प्रदर्शन

  पहले दिन करोड़ों का लेनदेन प्रभावित   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 15 मार्च। यूनाइटेड फॉरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हङ़ताल  के पहले दिन आज अम्बिकापुर एवं आसपास के जिलों से लगभग 200 अधिकारी-कर्मचारियों ने संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित बैंकों के निजीकरण के विरोध में धरना-प्रदर्शन एवं नारेबाजी की।

इस हङ़ताल में 12 सरकारी बैंकों के अधिकारी-कर्मचारियों ने संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में धरना प्रदर्शन में शामिल रहे। इस हङताल के दौरान संभाग में राष्ट्रीयकृत बैंकों के लगभग 200 शाखायें बंद रही एवं नगद लेन देन, ड्राफ्ट जारी भूगतान, चेक क्लियरिंग, खाता खोलने, ऋण स्वीकृति एवं वितरण तथा अन्य सरकारी काम जैसे चलान जमा आदि बैंकिंग कार्य प्रभावित हुए हैं तथा लगभग 1000 करोड़ का बैंकिंग व्यवसाय प्रभावित हुआ है।

इस हड़ताल में सेंट्रल बैंक अधिकारी संघ के जोनल प्रेसिडेंट श्याम गुप्ता एवं ऑल इण्डिया बैंकस ऑफिसर्स कनफेडरेशन के राज्य महासचिव तेजराम साहू एवं ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ , कृष्ना मोहंती, सभी महिला कर्मचारी एवं अधिकारी तथा स्टेट बैंक अधिकारी संघ के सम्भागीय सचिव राजू तिर्की, कर्मचारी संघ के संभागीय सचिब कन्नी लाल प्रतिनिधियों ने भी हङ़ताल में शामिल होकर अपना विरोध दर्ज किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news