बस्तर

युवा मोर्चा के द्वारा फूंका जाएगा सीएम व सांसद का पुतला
15-Mar-2021 8:57 PM
  युवा मोर्चा के द्वारा फूंका जाएगा सीएम व सांसद का पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 15 मार्च। आज युवा मोर्चा के द्वारा सीएम व सांसद का पुतला फूंका जाएगा।

ज्ञात हो कि भाजपा शासनकाल में पूर्व सांसद स्व. बलिराम कश्यप के प्रयासों से चिकित्सा महाविद्यालय के रूप में बस्तर संभाग को एक बड़ी सौगात के रूप में मिली थी।

26 जुलाई 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में चिकित्सा महाविद्यालय(डिमरापाल) का नाम स्व.बलिराम कश्यप पूर्व सांसद व स्व. बलिराम कश्यप चिकित्सा महाविद्यालय के नाम से शिलालेख रख कर चिकित्सा महाविद्यालय के सम्पूर्ण परिसर का उद्घाटन किया गया था। किन्तु सांसद बस्तर दीपक बैज के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन भावनाओं को दरकिनार करते हुए स्व. बलिराम कश्यप चिकित्सा महाविद्यालय(डिमरापाल)के परिसर में स्थित सह-अस्पताल का नाम परिवर्तन कर निंदनीय कृत्य किया है। जिसका भारतीय जनता युवा मोर्चा (जिला-बस्तर) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व सांसद दीपक बैज का विरोध करते हुए पुतला दहन 16 मार्च को जिला-बस्तर के सभी मंडलों में किया जाएगा। जगदलपुर- गोलबाजार चौक समय 12 बजे, नगरनार- माड़पाल चौक समय 4  बजे, नानगुर- चिलकुटी, 12 बजे, तोकापाल- भाजपा कार्यालय- 1 बजे, बास्तानार- जनपद कार्यालय के सामने- 1 बजे, दरभा- नेगानार चौक-12 बजे,लौहण्डीगुड़ा-भाजपा कार्यालय के सामने- 12 बजे, बकावंड- बाजार चौक-2 बजे, करपावंड- बाजार चौक- 12 बजे, बस्तर- बस्तर चौक- 2 बजे, भानपुरी- भानपुरी चौक- 2 बजे  किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news