बस्तर

साढ़े 31 लाख की शराब सहित 3 बंदी, 2 वाहन बरामद
15-Mar-2021 9:00 PM
साढ़े 31 लाख की शराब सहित  3 बंदी, 2 वाहन बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 15 मार्च। आबकारी विभाग ने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए बस्तर जिले में रविवार की रात दो वाहनों समेत तीन आरोपियों को अवैध शराब परिवहन करते हुए पकड़ा। साथ ही आरोपियों के कब्जे से दो वाहन समेत 549 पेटी कीमत 31,62,240 रूपये की शराब बरामद की है।

आबकारी अधिकारी आशीष कोसम ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि करपावंड मार्ग में ग्राम बोरपदर में कुछ लोग वाहन के जरिये अवैध तरीके से विदेशी शराब का परिवहन कर रहे हंै। सूचना पर तत्काल आबकारी की एक टीम गठित कर टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया। आबकारी की टीम ने उक्त स्थान को घेराबंदी कर तलाशी लेना शुरू किया।

तलाशी के दौरान एक कार जिसमें दो अलग-अलग नम्बर प्लेट लगे थे, जिसमें दस पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कुल 86.4 लीटर, कीमत 57,600 रूपये सहित आरोपी युवराज नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। युवराज की निशानदेही पर आसना जंगल में एक ट्रक  जीजे 19 एक्स 4866 से 539 पेटी, कुल 4656.96 लीटर जिसकी कीमत 31,04,640 रूपये सहित दो आरोपी अतुल धुरिया एवं रोहीत बाबर को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय भेज दिया गया है ।

आबकारी अधिकारी ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में आरोपी नागपुर शराब कार्टल को चलाते थे। पूरी कार्रवाई में दो वाहन समेंत 549 पेटी (4743.36 लीटर शराब) कीमत 31,62,240 रूपये की मदिरा जब्त की गई।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक रवि पाठक, शिवेन्द्र सिंह अंतो प्रसाद पाण्डे, दुर्गा प्रसाद, सुदुराम कश्यप, गंगाराम यादव, अशोक मण्डावी, देवेन्द्र ठाकुर, प्रकाश गुप्ता, देवेन्द्र पटेल, शैलेष कुमार पाण्डे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news