सरगुजा

विधायक सहित जिपं अध्यक्ष- उपाध्यक्ष ने देखी विकास की तस्वीर
16-Mar-2021 8:25 PM
  विधायक सहित जिपं अध्यक्ष- उपाध्यक्ष ने देखी विकास की तस्वीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 16 मार्च। कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य शासन की योजनाओं पर आधारित फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन जिले के सभी विकासखंडों के बड़े हाट-बाजारों में किया जा रहा है। इसी क्रम में 15 मार्च को जनपद पंचायत मुख्यालय लुण्ड्रा के साप्ताहिक बाजार में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर लगाई गई। फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का अवलोकन लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगा राम, उपाध्यक्ष बलभद्र सिंह, सरपंच हुलसी बाई, जनपद सीईओ संजय दुबे, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणों ने किया।

विधायक डॉ. प्रीतम राम ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं तथा जिले में हुए विकास कार्यों को सुंदर ढंग से प्रदर्शित किया गया है। छायाचित्र प्रदर्शनी में दूर-दराज से हाट बाजार आए ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी सुगमता से मिल रही है। इस प्रकार की छायाचित्र प्रदर्शनी समय-समय पर आयोजित होते रहना चाहिए।

जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह एवं उपाध्य श्री राकेश गुप्ता ने छायाचित्र प्रदर्शनी को ग्रामीणों की जागरूकता के लिए अच्छी पहल बताते हुए अवलोकन करने वाले ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का सलाह दी। इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि छायाचित्र प्रदर्षनी के माध्यम से सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी न्याय योजना, बिजली बिल हॉफ योजना, पीडीएस, नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी योजना सहित राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को मिल रही है ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news