सरगुजा

20 बरस बाद निर्दोष निकलने वाले को मिले क्षतिपूर्ति
16-Mar-2021 8:30 PM
 20 बरस बाद निर्दोष निकलने वाले को मिले क्षतिपूर्ति

  सर्व सवर्ण समाज ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र   

अंबिकापुर, 16 मार्च। रेप और हरिजन एक्ट के मामले में 20 वर्षों तक सजा काटने के बाद निर्दोष साबित होने वाले यूपी के ललितपुर निवासी विष्णु तिवारी को क्षतिपूर्ति राशि दिए जाने व फर्जी मुकदमा दायर करने वाले व्यक्ति एवं उसमें संलिप्त पुलिस अधिकारियों को तत्काल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने अंबिकापुर सर्व सवर्ण समाज ने कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया है।

 ज्ञापन में बताया गया कि विष्णु तिवारी जो निर्दोष होने के बावजूद 20 वर्ष कारावास में अपना जीवन व्यतीत बिना अपराध के किया। कहा जाता है कि 100 अपराधी छूट जाए परंतु एक बेगुनाह को सजा ना हो पाए, यह कृत्य उस मूल आत्मा व कथन का हनन है। एसटी एससी कानून पर रोक लगाने की जहां पूर्ण आवश्यकता है, वहीं विष्णु तिवारी को 20 वर्ष बिना अपराध के सजा काटने के लिए मजबूर व विवश होना पड़ा, जो समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण विषय है।

समाज ने मांग की है कि विष्णु तिवारी को क्षतिपूर्ति के लिए उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाए एवं उनके विरुद्ध जिन्होंने फर्जी मुकदमा दायर करवाया है व उसमें संलिप्त पुलिस पर भी तत्काल कार्रवाई हो। ज्ञापन सौंपने के दौरान आलोक दुबे, रविंद्र तिवारी, विवेक दुबे,अजय सिंह, हर्ष जायसवाल, शरद सिन्हा, विकास शुक्ला, संजय त्रिपाठी, दीपक सिंह तोमर, सौरभ अग्रवाल, दीपक यादव, राहुल दुबे, मनीष सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news