सरगुजा

पीएससी के अध्यक्ष ने किया मुख्य परीक्षा का अवलोकन
16-Mar-2021 8:32 PM
पीएससी के अध्यक्ष ने किया मुख्य परीक्षा का अवलोकन

241 अभ्यर्थियों में से 19 रहे अनुपस्थित

अम्बिकापुर, 16 मार्च। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष टामन सोनवानी ने अम्बिकापुर में बनाए गए दो परीक्षा केन्द्र क्रमश: राजीव गांधी शासीयक स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं विवेकानन्द विद्या निकेतन में संचालित पीएससी 2019 के मुख्य परीक्षा का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्थित एवं सतर्कतापूर्ण परीक्षा संचालन के निर्देश दिए। मुख्य परीक्षा के पहले दिन भाषा विषय में 241 अभ्यर्थियों में से 222 उपस्थित थे, वहीं 19 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रवीण भगत ने बताया कि परीक्षा केन्द्र राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रथम पाली में कुल 138 अभ्यर्थियों में 130 उपस्थित एवं विवेकानन्द विद्या निकेतन में 103 में 92 उपस्थित थे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में राजीव गांधी शासीयक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रथम पाली में कुल 138 अभ्यर्थियों में 130 उपस्थित एवं विवेकानन्द विद्या निकेतन में 103 में 91 उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news