सरगुजा

भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर एफआईआर को लेकर भडक़ीं रेणुका
16-Mar-2021 8:33 PM
भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर एफआईआर को लेकर भडक़ीं रेणुका

  कहा पुलिस सत्ता के दबाव में काम ना करें   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 16 मार्च। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के भाजयुमो जिला अध्यक्ष विकेश साहू पर हुए एफआईआर को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने विरोध जताया है और कहा कि भूपेश बघेल की सरकार लगातार छत्तीसगढ़ में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बदलापुर की राजनीति में व्यस्त है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का हर एक कार्यकर्ता उनका अपना परिवार है, सिफऱ् सरगुजा संसदीय क्षेत्र ही नहीं बल्कि प्रदेश के एक-एक कार्यकर्ता के पीछे रेणुका सिंह खड़ी हंै। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि भूपेश बघेल जी के अराजक सरकार से डरने की ज़रूरत नहीं है। भाजपा कार्यकर्ता दुनिया के सबसे बड़े दल के कार्यकर्ता हैं।

ज्ञात हो कि भाजयुमो बलरामपुर- रामानुजगंज के जिलाध्यक्ष विकेश साहू ने राजपुर स्वागत रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लगातार हो रहे भेदभाव एवं अन्याय को बर्दाश्त नहीं करने की बात कही थी एवं स्थानीय विधायक की कार्यशैली व राज्य सरकार की विफलता के विरुद्ध बयानबाज़ी की थी, जो समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से आया। आरोप है कि पुलिस ने बगैर तहकीकात के विकेश साहू के खिलाफ गैर जमानती धाराएं लगा दी है। इतना ही नहीं भाजयुमो अध्यक्ष के निवास में पुलिस भेजकर परिवारजनों को डराते-धमकाते रहे।

इस घटना की जानकारी के बाद सांसद ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि जांच कर कार्रवाई को ख़त्म करें। उन्होंने कहा कि मेरे किसी भी कार्यकर्ता के साथ यदि ग़लत ढंग से कार्रवाई हुई तो उसके सम्मान और न्याय के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती हैं। कांग्रेस के नेता यह जान लें अगर मेरे किसी कार्यकर्ता के विरुद्ध ग़लत करने या कराने का प्रयास किया गया तो ईंट का जवाब पत्थर से देना भाजपा कार्यकर्ता जानते हैं। उन्होंने अधिकारियों के लिए कहा कि वे सत्ता के दबाव में काम न करें बल्कि जनता के हित में काम करें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news