बस्तर

कार्रवाई केवल दिखावा-केदार
16-Mar-2021 8:49 PM
कार्रवाई केवल दिखावा-केदार

  भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने उठाये सवाल   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 16मार्च। पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि पूरे प्रदेश में अवैध शराब तस्कर होली से पहले अवैध शराब खपत करने में लगे हैं। इस पूरे कारोबार में किसका सहयोग है किसी से छिपा नहीं है। प्रदेश सरकार के प्रोत्साहन से ही अवैध शराब कारोबारी पूरे छत्तीसगढ़ में अपना साम्राज्य फैला रहे हंै और पुलिस केवल दिखावे के नाम पर कार्रवाई करके औपचारिक आबकारी मंत्रालय का हिस्सा बनती जा रही है।

उन्होंने कहा कि बस्तर में करीब 32 लाख रुपए के अवैध शराब का जखीरा पकडऩे की बात पुलिस कर रही है। इससे सिद्ध होता है कि इससे से बड़ी मात्रा में शराब गांव-गांव तक बिक्री के लिए भेजी गई है। पुलिस तो केवल दिखावे के लिए कार्रवाई की बात कर रही है। इससे पूर्व भी राजधानी रायपुर में करीब 40 लाख रुपए का अवैध शराब जब्त कर चुकी है।

पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता श्री कश्यप ने कहा कि पूरे प्रदेश में अवैध शराब को लेकर एक अलग ही मंत्रालय चल रहा है और यह किसके संरक्षण में चल रहा है, यह सब जानते है। गंगाजल की सौगंध खाकर शराबबंदी की बात करने वाले आखिरकार अब कहां है, इसकी कोई खबर नहीं है, लेकिन यह जरूर है कि अवैध शराब को लेकर लगातार खबरें प्रदेश में आम होने लगी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news