बस्तर

काम में लापरवाही, दो एसडीओ सहित तकनीकी सहायकों को नोटिस
16-Mar-2021 9:01 PM
काम में लापरवाही, दो एसडीओ सहित तकनीकी सहायकों को नोटिस

जगदलपुर, 16 मार्च । गोठानों में गोधन न्याय योजना के तहत खरीदी गई गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने में महिला स्व-सहायता समूहों को जोडक़र रोजगार के अवसर देना है। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों और गोठानों से संबंधित निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त बातें कलेक्टर  रजत बंसल ने  मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा हॉल में आयोजित जिला पंचायत के विभिन्न शाखाओं की समीक्षा बैठक में कही।

 बैठक में कलेक्टर ने मनरेगा, मॉडल गौठान, गोधन न्याय योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, एनआरएलएम, कठा लगाऊ बुटा, धान चबूतरा निर्माण, नवीन ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण, नरवा जतन सहित अन्य विकास कार्यो की समीक्षा किए। समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री बंसल ने कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने के लिए चार तकनीकी सहायक और दो एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कोडोपी को दिए। बैठक में कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत धार्मिक स्थल और पर्यटन स्थलों में शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही शौचालय का उपयोग करने वालों से यूजर चार्ज भी लेने कहा।
 
कलेक्टर श्री बंसल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कार्यो की प्रगति जनपद वार समीक्षा कर हितग्राहीवार निर्माण कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कठा लगाऊ बुटा के तहत किए गए वृक्षारोपण में पौधों का संरक्षण और सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्यवाही कर अधिक से अधिक पौधों को बचाने के निर्देश दिए। उन्होंने नवीन ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण कार्यो में प्रगति लाने कहा। बैठक में 17 मार्च से प्रारंभ हो रही नरवा (झोडी) जतन प्रतियोगिता के संबंध में चर्चा किया गया। वर्मी टैंक निर्माण कार्य प्रगति का गौठानवार समीक्षा कर वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने के कार्यो में प्रगति लाने कहा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news