बस्तर

कोरोना टीकाकरण अभियान में युवोदय के स्वयंसेवक निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका
18-Mar-2021 9:16 PM
कोरोना टीकाकरण अभियान में युवोदय के स्वयंसेवक निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका

जगदलपुर, 18 मार्च । जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवा शक्ति को प्रशासन के साथ जोडक़र युवा शक्ति का उपयोग जिले के विकास कार्यों में किया जा रहा है। कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में युवोदय के स्वयं सेवक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार ग्रामीण स्तर पर कर रहे हैं। साथ ही शासन की महत्पूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में विभागों को आवश्यक सहयोग के साथ-साथ युवोदय के स्वयं सेवक कोरोना के प्रति नुक्कड़ नाटक और चित्रकारी के माध्यम से जागरूकता, कठा लगाऊ बूटा में वृक्षारोपण, जगदलपुर शहर व पर्यटन केन्द्रों में स्वच्छता अभियान से लेकर चित्रकोट महोत्सव जैसे महत्वपूर्णं कार्यक्रमों में सहभागी बन रहे हैं। युवोदय के स्वयं सेवक अपनी इच्छानुसार प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। इससे युवाओं को सामाजिक, पर्यावरण, स्वास्थ्य से संबंधित कार्यों से जिले के विकास में अपनी सहभागिता करने का मौका मिला है।

जिले में कोराना टीकाकरण अभियान में ग्रामीण क्षेत्र के टीकाकरण के हितग्राहियों को युवोदय के स्वयं सेवक स्वास्थ्य केन्द्रों तक लाने और टीकाकरण करवाने में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। स्वयं सेवकों के द्वारा अपने ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के बारे में बताकर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके अलावा जनपद पंचायत स्तर में आयोजित की जा रही दिव्यांगजनों हेतु शिविर में आवश्यक सहयोग कर रहे हैं। कुछ स्वयं सेवक ग्रामों में घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं से सही समय पर टीकाकरण करने और संस्थागत प्रसव करवाने की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही किशोरी बालिकाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों से मिलने वाले पौष्टिक आहार के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है। स्वयं सेवकों द्वारा जिले के सभी पर्यटन केेन्द्रों में स्वच्छता का अभियान चलाया गया है। प्लास्टिक मुक्त पर्यटन केन्द्र लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news