बस्तर

अशांति फैलाने वाले 9 नशेडिय़ों पर कार्रवाई, एक सटोरिया गिरफ्तार
19-Mar-2021 8:47 PM
अशांति फैलाने वाले 9 नशेडिय़ों पर कार्रवाई, एक सटोरिया गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 19 मार्च। कोतवाली पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों से शराब पीकर हंगामा करने वाले 9 नशेडिय़ों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, वहीं सट्टा खिलाने वाले एक युवक को धर दबोचा।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम व नियंत्रण तथा नशाखोरी पर रोकथाम हेतु गुरुवार को शहर के अलग-अलग स्थान-दलपत सागर, लालबाग व शहीद पार्क पास में कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा नशा कर लड़ाई झगड़ा कर शहर में शांति व्यवस्था को बाधित करते पाये जाने पर पुलिस की टीम का गठन कर सार्वजनिक स्थल पर बैठकर नशा करने वाले 9 नशेडिय़ों के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।

वहीं एक और मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि  कुम्हारपारा क्षेत्र में एक व्यक्ति सट्टा खिलवा रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम को मुखबीर के बताए अनुसार घटनास्थल पर रवाना किया गया। उक्त टीम द्वारा घटनास्थल में पहुंचकर घेराबंदी कर ईश्वर दास कुम्हारपारा जगदलपुर को सट्टा पट्टी व 2500 नगदी रकम के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तारी की गई। थाना प्रभारी ने कहा कि इस प्रकार की असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news