बस्तर

महारानी अस्पताल को खंडहर बनाने की साजिश रचने वाले नामकरण कों लेकर हल्ला कर रहे- जीशान
19-Mar-2021 8:53 PM
महारानी अस्पताल को खंडहर बनाने की साजिश रचने वाले नामकरण कों लेकर हल्ला कर रहे- जीशान

जगदलपुर, 19 मार्च। बस्तर जिला युवा कांग्रेस के अध्य़क्ष जीशान कुरैशी ने विज्ञप्ति जारी कर  कहा है कि बस्तर में भाजपा का सूपड़ा साफ़ हो गया। प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा लगातार किये जा रहे विकास कार्यों से भाजपा मुद्दाविहीन हो गई है।

आगे कहा कि भूपेश सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखकर हर कार्य किया, जिससे प्रदेश में किसान, मज़दूर, बेरोजग़ार युवाओं में संतोष है। पूरे बस्तर संभाग में सह अस्पताल का नाम शहीद महेंद्र कर्मा के नामकरण से भाजपाई अपना आपा ही खो बैठे और पुतला दहन करने का काम कर रहे हंै। इससे वे जनता की कोई संवेदना प्राप्त नहीं कर सकते। बस्तर की जनता ने देखा है कि किस तरह साजिश रखकर भाजपा के लोग शहर के मध्य स्थित महारानी अस्पताल को बंद करने की साजिश किये थे, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते ही संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज इसी अस्पताल को सर्वसुविधा युक्त बना दिया है। जिसका लाभ पूरे क्षेत्र की जनता ले रही है। अब विपक्ष के पास बोलने को कुछ भी नहीं रहा, जबकि पूरे बस्तर के जनता की आवाज बनकर बस्तर सांसद दीपक बैज  बस्तर हित पर संसद में दहाड़ रहे हैं। रेल सुविधा जो बंद पड़ी है, उसे भी वापस बहाल करने के लिए संसद में आवाज़ उठा रहे हैं। भाजपा ने उनका पुतला दहन करके यह साबित कर दिया भाजपाई आज भी एक परिवार विशेष की ग़ुलामी कर रहे हैं, जिसके परिवार ने कभी बस्तर हित में एक बार भी दिल्ली में आवाज़ नहीं उठाई।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज आज भी स्व. बलीराम कश्यप  के स्मृति के नाम पर यथावत रखा गया है, जबकि सह अस्पताल जो किसी के नाम पर नहीं था उसे बस्तर टाईगर शहीद महेंद्र कर्मा  के नाम रख बस्तर का सम्मान ही किया है। जबकि आज भाजपाई पूरे देश में काम नहीं नाम बदलने के लिए बदनाम है। वे आज बस्तर की जनता को गुमराह कर रहे हैं। झूठ के दम पर देश की सत्ता की बागडोर संभालने वाली भाजपा सरकार कें मंसूबों को अब जनता समझ चुकी है कि सिर्फ लोक लुभावने भाषणों से जनता का भला नहीं होगा बल्कि आम जनता से जुड़े मुद्दों पर कार्य कर उन्हें पूरा करने से ही जनता का भला होगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news