बस्तर

एनएच 30 पर बने रायपुर, विशाखापटनम एक्सप्रेस वे, नहीं तो होगा आंदोलन- साकेत शुक्ला
20-Mar-2021 8:41 PM
 एनएच 30 पर बने रायपुर, विशाखापटनम एक्सप्रेस वे, नहीं तो होगा आंदोलन- साकेत शुक्ला

जगदलपुर, 20मार्च । रायपुर-विशाखापटनम एक्सप्रेस-वे के विषय में केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आधी अधूरी जानकारी के आधार पर सदन में वक्तव्य दिया है, आश्यर्च की बात है कि अपने विभाग के परियोजना के विषय में स्वयं मंत्री  अधूरी जानकारी रखते है ।केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज सदन में रायपुर- विशाखापटनम एक्सप्रेस वे के विषय जानकारी देते बताया कि - एक्सप्रेस वे की कुल लागत 26 हजार करोड़ है जबकि इसके पहले परियोजना की लागत 15 हजार करोड़ बताते हुए 5 हजार करोड़ छत्तीसगढ़ में व्यय करने की बात की थी ।

गडकरी जी ने आज सदन में बताया कि इस परियोजना से छत्तीसगढ़ समेत उड़ीसा, आंध्रप्रदेश और कुछ फायदा महाराष्ट्र को होगा । रेल्वे जाम के कारण विशाखापटनम पोर्ट का माल रायपुर नहीं आ पाता इसलिए इस सडक़ को बनाया जा रहा है । श्री गडकरी  को इतना तक नहीं मालूम कि यह एक्सप्रेस वे महाराष्ट्र में किसी और से भी नहीं आ रहा है । मंत्री जी को इस बात की चिंता है कि विशाखापटनम पोर्ट का माल रायपुर नहीं आ पाता इसलिए इस एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है जबकि करोड़ों अरबों का लोहा बस्तर से विशाखापटनम पोर्ट के माध्यम से विदेश जा रहा है और उस के बदले बस्तर को सिर्फ उपेक्षा ही मिली है इस बात की कोई चिंता मंत्री जी को नहीं है । सोचने वाली बात है कि देश के केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री को ही अपने परियोजना के विषय में ही आधी अधूरी जानकारी है । छत्तीसगढ़-उड़ीसा-आंध्रप्रदेश से जाने वाली सडक़ को वे महाराष्ट्र की तरफ मोड़ रहे है और कभी परियोजना को 15 हजार करोड़ तो कभी 26 हजार करोड़ की बता रहे हैं ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news