बस्तर

पानी की समस्या, पार्षद ने एक माह पहले ज्ञापन सौंपा, समस्या जस की तस
20-Mar-2021 8:46 PM
  पानी की समस्या, पार्षद ने एक माह पहले ज्ञापन सौंपा, समस्या जस की तस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 20 मार्च। बढ़ती गर्मी के साथ-साथ वार्डो में पानी की समस्या ने वार्डवासियों की परेशानी बढ़ा रखी है। 1 बाल्टी पानी के लिए भी वार्डवासियो को नल के सामने घंटो इंतज़ार करना पढ़ रहा है। दरसअल शहर के प्रवीर वार्ड क्रमांक 1 में  वार्ड के लोग इन दिनों पानी की समस्या से जूझते नजर आ रहे है। लेकिन उनकी पूछ परख करने वाला कोई नही है। वार्ड के लोगो के पास अब उम्मीद ही बाकी है कि शायद उनकी समस्या को कोई तो सुने और जल्द ही उसका निराकरण हो सके।

वार्ड की समस्या की जानकारी देते हुए वार्ड के पार्षद महेंद्र पटेल ने बताया कि मेरे वार्ड के कोहकापाल मे लगातार पानी की समस्या को लेकर वार्डवासी आक्रोशित दिखाई दे रहे है। इतना ही नही वार्डवासियो को पानी के लिए घंटो इंतज़ार करना पड रहा। इस समस्या को देखते हुए मेरे द्वारा पूर्व मे मोटी पाइप लाइन सफ्लाई के लिए महापौर को ज्ञापन भी सौपा गया था। बावजूद इसके भी अब तक इस जटिल समस्या का निदान नही हो सका।

इस विषय मे महापौर सफिरा साहू से बात की गई तो उनका बताया कि वार्ड की समस्या को लेकर वार्ड पार्षद का फ़ोन आया था लेकिन स्कूल के विषय मे बात हुई। और रही ज्ञापन की बात तो हो सकता है आयुक्त साहब को दिए हो।

इस मामले पर निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड की समस्या को लेकर पार्षद के माध्यम से मुझे ज्ञापन दिया गया था। जल्द ही वार्ड की समस्या को दूर किया जाएगा। पीएचई विभाग से बात कर एक टीम भेजकर मौके का मुआयना करने के पश्चात अगर जरूरत हुई तो वार्ड में एक बोर लगाया जाएगा जिससे वार्ड के लोगो की समस्या दूर हो सके।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news