बस्तर

किलेपाल में कम्युनिटी पुलिसिंग सिविक एक्शन कार्यक्रम
20-Mar-2021 8:51 PM
 किलेपाल में कम्युनिटी पुलिसिंग सिविक एक्शन कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर,  20 मार्च। घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र किलेपाल में बस्तर पुलिस ने सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बस्तर दीपक कुमार झा के मार्गदर्शन में जिला पुलिस बस्तर द्वारा थाना दरभा क्षेत्रान्तर्गत दूरस्थ घोर नक्सल प्रभावित किलेपाल में शुक्रवार को ‘‘आमचो बस्तर, आमचो पुलिस’’ के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम किलेपाल, नड़ेनार, मुंदेनार के ग्रामीणजनों एवं पुलिस सुरक्षा बलों के बीच अच्छे संबंध बनाये रखना, ग्रामवासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुनना एवं क्षेत्र के विकास कार्यों में गति प्रदान करने हेतु पुलिस विभाग की ओर से पहल इत्यादि था। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्राम के युवा खिलाडिय़ों को क्रिकेट सेट, वॉलीबाल एवं नेट प्रदाय किया गया तथा समस्त उपस्थित ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी सामग्री जैसे कलाई घड़ी, साड़ी, लुंगी, चप्पल तथा बच्चों एवं को बिस्कुट, चॉकलेट आदि का वितरण किया गया। जिला पुलिस बल के अधिकारियों द्वारा ग्रामवासियों से उनके समस्याओं को सुन निराकरण हेतु संबंधित विभाग से पहल करने एवं क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में सहयोग देने आश्वासन दिया गया।

जिला पुलिस विभाग द्वारा आने वाले समय में भी इसी तरह के जनसम्पर्क कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन जिला बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किया जाएगा। कार्यक्रम में पुलिस विभाग की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ.पी. शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स)  आदित्य पान्डे, थाना प्रभारी दरभा  लालजी सिन्हा, चौकी प्रभारी पखनार देवाराम भास्कर एवं अन्य की उपस्थिति में ग्राम किलेपाल, नड़ेनार, मुंदेनार के लगभग 250-300 की संख्या में ग्रामीण महिला, पुरूष, बच्चे उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news