बस्तर

यातायात नियमों की अनदेखी, 49 मामले में जुर्माना
20-Mar-2021 8:52 PM
 यातायात नियमों की अनदेखी, 49 मामले में जुर्माना

जगदलपुर, 20 मार्च। यातायात नियमों का पालन ना कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर की जा रही लगातार चलानी कार्रवाई पर यातायात विभाग ने शुक्रवार को 49 प्रकरण पर 19,500 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।

यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन ने बताया कि  पुलिस अधीक्षक दीपक झा, एवं अति पुलिस अधीक्षक  ओपी शर्मा, के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) पंकज ठाकुर एवं यातायात  स्टाफ के द्वारा 18 मार्च  से विशेष अभियान के तहत जगदलपुर शहर अन्तर्गत तेज गति से वाहन चालन, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, गलत दिशा, सिग्नल जम्प, एव शहर के व्यस्तम मार्ग पर नियमों के विरूध्द नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर आवागमन बाधित करने वाले व बिना लायसेंस तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर सक्ती से कार्यवाही कर कुल 49 प्रकरण पर 19,500 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। जिसमें से ओव्हर स्पीड में चलने वाले वाहनों पर कुल-10 प्रकरण एवं वाहन चलाते मोबाईल फोन का उपयोग व शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको पर 01-01 प्रकरण कार्यवाही कर लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया, अभियान के तहत कार्यवाही जारी है एवं चालानी कार्रवाई के साथ-साथ आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक एवं समझाईश भी दिया जा रहा है।

यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन ने यह भी कहा कि पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार 18 मार्च से यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही यातायात पुलिस बस्तर के द्वारा जिले के सभी आम नागरिकों से अपील भी कि है कि यातायात नियमों का सदैव पालन कर वाहन चलाये एवं दुपहिया वाहन चालन पर हेलमेट व चार पहिया वाहन चालन पर सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से धारण कर वाहन चलाये।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news