बलौदा बाजार

लोगों को टीका लगाने के लिए किया जागरूक
29-Apr-2021 6:36 PM
लोगों को टीका लगाने के लिए किया जागरूक

बलौदाबाजार, 29 अप्रैल। बलौदाबाजार सुहेला नायब तहसीलदार ममता ठाकुर ने बुधवार को स्थानीय महामाया चौक में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को एकत्र कर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के लिए जागरूक किया और गांव के पंच सरपंच को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि गांव का कोई भी व्यक्ति टीका लगवाने से न छुटे। इसके लिए वार्ड पंच और सरपंच यह सब अपने अपने वार्ड में घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार, हर सदस्य का नाम लिखकर रखें और लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के लिए जागरूक करें। जो लोग वैक्सीन का टीका लगवाने से कतरा रहे हैं उन लोगों का लिस्ट अपने वार्ड पंच के माध्यम से बनवाएं और उन लोगों का भी लिस्ट तहसील कार्यालय में लाकर जमा करें। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा गलत टिप्पणी कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। उन लोगों का नाम भी गोपनीय रूप से बताएं ताकि गलत टिप्पणी करने वालों पर कार्यवाही की जा सके। पूर्व में भी इसी तरह पोलियो व अन्य प्रकार के बीमारी के लिए टीका लगाया जाता था ठीक उसी तरह आज के दौर में कोरोना संक्रमण को दूर करने के लिए यह टीका हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य है। इससे लोगों को शारीरिक रूप से किसी प्रकार का कोई हानि नहीं होगी बल्कि लोग सुरक्षित जीवन जीने के लिए यह टीका स्वयं और अपने परिवार को लगवाएं। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला प्रभारी डॉक्टर एम एल धु्रव ने भी लोगों को बताया कि कोरोना वैक्सीन का टीका हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से लगवाना चाहिए क्योंकि यह अभी जिस खतरनाक बीमारी का दौर चल रहा है।

उसमें यह टीका लोगों के लिए जीवनदायिनी है। बुधवार को सुहेला सीएससी सेंटर के अंतर्गत 11 वैक्सीनेशन सेंटर में रावन वैक्सीन सेंटर में मात्र 17 लोगों का टीकाकरण किया गया बाकी जगह एक भी लोग टीकाकरण नहीं करवाए हैं।

कोरोना टेस्ट किट के संबंध में डॉक्टर धु्रव ने कहा कि सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बहुत ही कम मात्रा में कोरोना टेस्ट कीट उपलब्ध कराया जा रहा है जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 52 गांव के लिए पर्याप्त नहीं है, जबकि यहां प्रतिदिन दो से ढाई सौ तक कोरोना उपलब्ध होना चाहिए।

सुहेला में कोविड सेंटर खोलने की मांग
ग्रामीणों ने मांग की कि सुहेला में भी कोरोना सेंटर खुलना चाहिए क्योंकि सुहेला बलोदा बाजार जिला व सिमगा तहसील के हृदय स्थल माना जाता है और यहां पर थाना तहसील सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित है। टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए बुलाई गई बैठक में सरपंच प्रतिनिधि संतोष वर्मा, पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह ठाकुर, निरंजन वर्मा, ग्राम पटेल रेवा राम साहू, संतोष नायक, उपसरपंच भानु प्रताप वर्मा, कोमन मिरी, थनवार सिंह वर्मा गणेश राम वर्मा, हृदय वर्मा, पंच शिवबती वर्मा, लोकेश्वरी साहू, दिव्या दिवाकर सहित अन्य ग्रामीण शामिल हुए।
 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news