बस्तर

बस्तर में 2 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण
01-May-2021 11:37 AM
बस्तर में 2 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण

सबसे पहले अंत्योदय कार्डधारकों का 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 अप्रैल।
बस्तर जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोरोना टीकाकरण रविवार 2 मई से प्रारंभ होगा। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में सबसे पहले अति निर्धन वर्ग के अंत्योदय कार्डधारकों का कोरोना टीकाकरण किया जाएगा। 

टीके की उपलब्धता को देखते हुए कोविन पोर्टल पर पंजीयन करने वालों का टीकाकरण अभी प्रारंभ नहीं होगा। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्तर जिले को 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के लिए अभी 7 हजार 900 डोज प्राप्त हो चुके हैं। इस टीके को सभी विकासखंडों को 800-800 डोज उपलब्ध कराए जाएंगे, जबकि नगरीय निकायों को 2300 डोज उपलब्ध कराए जाएंगे। जिले के टीकाकरण केंद्रों में चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण के लिए योजना तैयार कर ली गई है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news