बस्तर

ग्रामीणों को दिया संदेश, सुरक्षित जीवन के लिए वैक्सीन जरूरी
17-May-2021 9:24 PM
 ग्रामीणों को दिया संदेश, सुरक्षित जीवन के लिए वैक्सीन जरूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 17 मई । संसदीय सचिव लगातार अपने क्षेत्रों क़ा दौरा कर रहे हैं एवं लॉकडाउन की वजह से उपजी समस्याओं के निदान मे जुटे हुये हंै। आज श्री जैन द्वारा दरभा विकासखंड के ग्राम लेन्ड्रा, नेगानार, मावली पदर एक व दो, टोपर और ककनार क़ा दौरा किया।

श्री जैन द्वारा ग्रामीणों को वैक्सीनेशन लगाने ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित किया जा रहा है एवं शासन द्वारा प्रत्येक हितग्राहियों को दो माह क़ा राशन निशुल्क वितरण किया जा रहा है, इसकी भी जानकारी दी जा रही है। इसके पूर्व आज श्री जैन द्वारा पार्षद पंच राज सिह के साथ विवेकानंद वार्ड मे तकरीबन पांच सौ परिवारों को घर घर जाकर राशन सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर विकास दुग्गड, कमल श्रीश्रीमाल, तिले कश्यप सरपंच,मनीराम कश्यप उपसरपंच,पंच पीलूराम कश्यप ,सुकरू राम मौर्य, रेमती नागेश, सुकरी कश्यप ,मानसिह ठाकुर, सोनारुनाग , राजेंद्र  त्रिपाठी, सहदेव कश्यप,  गुड्डू कश्यप, तुलाराम कश्यप जनपद सदस्य ,रमेश कश्यप, दिनमनी बेसरा- जनपद सदस्य, शंभू बेसरा, सचिव मूलचंद सेठिया, धिरनाथ कश्यप, शंकर मौर्य पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सहदेई नाग, मंगला बघेल ,ललित कर्मा सचिव, शुभम कुमार, जयराम, बबलू राम, कमलोचन बेहरा, जगरनाथ ठाकुर, बैधनाथ ठाकुर, महेंद्र ठाकुर,कुमारी बाई सरपंच रतन नाग सचिव श्रीमती दुसला भंडारी रूखमणि, नीलाबती, शांति बघेल बलराम कश्यप सरपंच, लक्ष्मण कश्यप उपसरपंच, कमलुराम बघेल ,लच्छु कश्यप, दयालु राम ,बोनोराम मौर्य, भगतराम बघेल, रमेश दास सचिव उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news