सरगुजा

जरूरतमंदों की मदद करें कार्यकर्ता, भाजपा मंडल देवनगर की वर्चुअल बैठक
17-May-2021 9:29 PM
 जरूरतमंदों की मदद करें कार्यकर्ता, भाजपा मंडल देवनगर की वर्चुअल बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजनगर, 17 मई। भाजपा मंडल देवनगर की वर्चुअल बैठक जिला संगठन प्रभारी राजा पांडेय, जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भीमसेन अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृपाल साहू की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में कोरोना महामारी काल में सेवा ही संगठन कार्यक्रम की समीक्षा तथा सभी कार्यकर्ताओं से वैक्सीनेशन सहित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति व कार्यकर्ताओं की भूमिका की चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी राजा पाण्डेय ने कहा कि कोरोना के वैश्विक महामारी काल में हम सभी कार्यकर्ता अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने बताया कि जिले में किस प्रकार मामूली लक्षण के मरीजों को चिकित्सा प्रकोष्ठ के माध्यम से दवाओं की जानकारी उपलब्ध कराकर गंभीर होने से बचाया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने सभी सेवा कार्य में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में हमें आसपास जो लोग भी कोरोना संक्रमित या उनके परिजन हो उन्हें मदद पहुंचानी है।

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भीमसेन अग्रवाल ने कहा कि लोग संकट में है, इसलिए लोगों को इलाज के साथ साथ मनोबल बढाने की जरूरत है। पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृपाल साहू ने वैक्सीनेशन के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को अफवाह से बचने और वैक्सीनेसन कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करने की बात कही।

बैठक में जिला मिडिया प्रभारी शशि तिवारी ने भी कोरोना काल में कार्यकर्ताओं व मीडिया की भूमिका के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। मंडल अध्यक्ष राम शिरोमणि साहू ने मंडल क्षेत्र में सेवा ही संगठन कार्यक्रम व संगठन की गतिविधियों पर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वर्चुअल बैठक का संचालन जिला महामंत्री मुरली मनोहर सोनी, संयोजन आईटी सेल जिला संयोजक एजाज़ अहमद,व आभार प्रदर्शन जनपद उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news