बस्तर

वैक्सीन की तंगी, आप का वर्चुअल प्रदर्शन
17-May-2021 9:29 PM
 वैक्सीन की तंगी, आप  का वर्चुअल प्रदर्शन

जगदलपुर, 17 मई । आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के आह्वान पर प्रदेश में वैक्सीन की तंगी को लेकर वर्चुअल प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने जारी विज्ञप्ति में वैक्सीन के अन्य देशों को निर्यात के मसले पर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने देश की मात्र दो कम्पनियां वैक्सीन का निर्माण कर रही है, जिनकी उत्पादन क्षमता देश की वैक्सीन की जरूरत के मुताबिक फिलहाल काफी सीमित है। इसके बावजूद संसार भर के 93 देशों को वैक्सीन के 6.5 करोड़ डोज़ का निर्यात किया गया। जिनमें अमेरिका और जापान जैसे ऐसे देश भी शामिल हैं जो आर्थिक ,वैज्ञानिक दृष्टि से सम्पन्न देश हैं। इन देशों में मोदी की फोटो के साथ धन्यवाद ज्ञापित करने वाले बड़े बड़े होर्डिंग भी लगे।

वैक्सीन का निर्यात इसी वर्ष के मार्च, अप्रैल महीने में किया गया। ये वही दौर था जब देश भर को पता चल गया था कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है और इस बार का डबल म्यूटेंट कोरोना वायरस पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैल रहा है और कई गुणा ज्यादा घातक है फिर भी केंद्र सरकार ने वैक्सीन का निर्यात जारी रखा।जब निर्यात के मसले पर सवाल खड़े होने लगे तो मोदी सरकार ने देश की जनता को आश्वस्त किया था कि हमने वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दिया है और देश की सम्पूर्ण आबादी का टीकाकरण मुफ्त में किया जाएगा। आज जब देश में कोरोना महामारी सारे संसार के मुकाबले सर्वाधिक विकराल रूप में सामने है, तब देश में कोरोना के टीकाकरण की यह स्थिति है कि वैक्सीनेशन सेंटरों में वैक्सीन के लिए मारामारी मची हुई है।

हर वैक्सीनेशन सेंटर से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में निराश लोग बिना वैक्सीन लगवाए घर लौट रहे हैं।

आज जब देश की जनता मात्र तीन महीनों में अपने लाखों परिजनों/इष्टमित्रों को खो चुकी है। आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार के इस कृत्य की घोर निंदा करती है। आज पार्टी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से वर्चुअल विरोध प्रदर्शन किया गया और केंद्र सरकार से माँग की गई कि हमारे बच्चों को केंद्र सरकार तत्काल वैक्सीन उपलब्ध कराए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news