सरगुजा

लॉकडाउन को ले कलेक्टर की कैट सरगुजा के साथ बैठक
17-May-2021 9:31 PM
 लॉकडाउन को ले कलेक्टर की कैट सरगुजा के साथ बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 17 मई। कैट सरगुजा के अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी के निवेदन पर कलेक्टर ने आज अम्बिकापुर के व्यापारियों के साथ बैठक आहुत की, जिसमें सभी ट्रेड के प्रतिनिधियों को अपनी बात रखने का अवसर दिया गया।

बैठक में कलेक्टर ने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आप सभी के संयम की वजह से अम्बिकापुर शहर में स्थिति धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन गांवों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। जिला प्रशासन आप सभी के सहयोग से ही कोरोना संक्रमण में काबू पाने की स्थिति में है, लेकिन जब सब कुछ नियंत्रित हो रहा है और हम संयम खो देंगे तो स्थिति विकराल रूप धारण कर सकती है। शहर में सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं, जिसके लिए सभी चिंतित हंै और जो लोग अपने परिजन को खो दिए हैं, उनके प्रति हम लोगों की संवेदना है।

 कलेक्टर ने कहा है कि आप सभी की बातें हमने नोट कर ली है। अब हम सब बैठकर कोई सार्थक कदम उठाएंगे, जिससे की आर्थिक गतिविधि चलती रहे और संक्रमण भी न फैले। निर्माण कार्य जारी है, लेकिन सीमेंट छड़ की दुकानें बंद हैं, इसके लिए भी विचार करते हैं। सर्विस सेंटर एवं पंचर दुकानों को खोला जाना चाहिए, इस संदर्भ में भी पहल किया जाएगा। रात्रिकालीन थोक दुकान खुलने में जो समस्या आ रही है उसे भी दिन में करने के लिए कदम उठायेंगे। इसी तरह सभी ट्रेड के लिए चर्चा की गई।

कलेक्टर ने कहा है कि आप सभी व्यापारी रविन्द्र तिवारी के साथ बैठक कर स्वयं ही तय करके बता दें कि लॉकडाउन किस तरह से हटाना है हम वैसे ही हटा देंगे। जिसमें कैट सरगुजा की ओर से बोला गया है कि हम सभी व्यापारियों की वर्चुवल मिटिंग आयोजित करके सभी के मंतव्य अनुसार प्रस्ताव बना कर जिला प्रशासन को दे देंगे। कैट जल्द ही जिले के समस्त व्यापारियों की वर्चुवल मिटिंग आयोजित करेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news