सरगुजा

बलरामपुर और वाड्रफनगर अस्पताल को पोर्टेबल एक्सरे मशीन मिला
17-May-2021 9:34 PM
बलरामपुर और वाड्रफनगर अस्पताल  को पोर्टेबल एक्सरे मशीन मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 17 मई। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना पीडि़तों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने का प्रयास किया गया है साथ ही कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव हेतु जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों एवं संस्थाओं सहित आम जनों से सहयोग की अपील भी लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्याम धावड़े की प्रेरणा से नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की पहल पर जिला चिकित्सालय बलरामपुर एवं कोविड हॉस्पिटल वाड्रफनगर को पोर्टेबल एक्सरे मशीन प्रदान किया गया।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमितों के इलाज में कई बार उनका चेस्ट एक्सरे किया जाना आवश्यक होता है. पोर्टेबल एक्सरे मशीन के अभाव में वह काम नहीं हो पा रहा था। इस जानकारी से अवगत होते ही नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कलेक्टर श्याम धावड़े की सहमति एवं नगर पंचायत परिषद रामानुजगंज के सहयोग से जिला चिकित्सालय बलरामपुर और कोविड हॉस्पिटल वाड्रफनगर में तत्काल पोर्टेबल एक्सरे मशीन स्थापित कराया।

जिला चिकित्सालय बलरामपुर में नगर पंचायत रामानुजगंज की ओर से प्रदाय किए गए एक्सरे मशीन को विधिवत सौंपने पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, वरिष्ठ पार्षद अशोक जायसवाल एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी दीपक एक्का का सीएमएचओ डॉ. बसंत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. आर के त्रिपाठी एवं डॉ. राजीव तिवारी भी उपस्थित थे।

कोरोना मरीजों का जाना हाल चाल

जिला चिकित्सालय बलरामपुर में कोविड वार्ड चालू होने के बाद अ_ारह कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है। एक्सरे मशीन को सौंपने पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष ने चिकित्सकों के साथ मिलकर करोना मरीजों का हालचाल जाना तथा वहां उपस्थित उनके परिजनों से मुलाकात कर व्यवस्था का जायजा भी लिया।

नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने सीएमएचओ डॉ. बसंत सिंह से अनुरोध किया कि सूचना प्राप्त होते ही होम आइसोलेशन के कोरोना पीडि़त गंभीर मरीजों को तत्काल कोविड सेंटर पहुंचाने की व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर सीएमएचओ डॉ बसंत सिंह से चर्चा करते हुए सहयोग करने का आश्वासन दिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news