बस्तर

बीजा लाडू से मजबूत होगी महिलाओं की आर्थिक स्थिति
18-May-2021 6:13 PM
बीजा लाडू से मजबूत होगी महिलाओं की आर्थिक स्थिति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 18 मई। ग्राम लेंड्रा, चित्रकूट और तीरथगढ़ के स्व सहायता समूह की महिलाएं गोठनों में इन दिनों गाय के गोबर से बीजा लाडू जिसे प्रचलित भाषा मे सीड बॉल कहा जाता है, बनाने में जुटी हुई हैं।

स्थानीय संस्था एपीएस और पंखुड़ी सेवा समिति के माध्यम से महिलाएं को प्रशिक्षण एवं सीड बॉल निर्माण का कार्य करवाया जा रहा हैं। कोरोना काल में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु यह स्वयं सेवी संस्थायें नि:शुल्क अपनी सेवाएं दे रही है।

बीजा लाडू को किसी भी खाली अथवा बंजर जमीन या जंगल पर फेंका जा सकता है और इसके लिए जंगल के अंदर जाना भी जरूरी नहीं होता। सडक़ से ही या गुलेल अथवा हाँथ से फेंका जा सकता है। यह तरीका इसलिए भी कारगर साबित हो रहा है क्योंकि इससे पेड़ उगाने पर होने वाला खर्च आधे से भी कम हो जाता है। इन सीड बॉल्स के बनाने में गाय के गोबर, बीज और मिट्टी के सही अनुपात का इस्तेमाल किया जा रहा है जैसे ही बारिश या नमी इन पर पड़ती है, ये अंकुरित होना शुरू हो जाते हैं। धीरे-धीरे बंजर लग रही जमीन भी ऊंचे-ऊंचे पेड़ों से हरी-भरी हो जाती है। ये प्रयोग काफी सफल रहा है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  इंद्रजीत चंद्रावल ने बताया कि बस्तर जिला में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में देश-दुनिया के पर्यटक आते हैं। हमारी कोशिश यह है कि महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे बीजा लाडू पर्यटकों के लिये भी आसानी से उपलब्ध हों, जिससे सडक़ मार्ग से जाने वाले पर्यटक यात्रा के दौरान सडक़ों के किनारों पर खाली-बंजर स्थानों पर इन सीड बालों को फेंक कर पौध रोपण में अपनी सहभागिता दे पाएंगे और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी निभा पाएंगे। इस हेतु पर्यटको को पर्यटन समूहों के माध्यम से प्रेरित भी किया जाएगा। इसके प्रचार प्रसार और मार्केटिंग हेतु अन्य संस्थाओं से भी अनुबंध किया गया है। जिला प्रशासन की इस अनूठे पहल से निश्चय ही बीजा लाडू का विक्रय कर महिलाओं की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news