बस्तर

टीकाकरण को लेकर 18 प्लस में दिखा उत्साह
18-May-2021 10:16 PM
टीकाकरण को लेकर 18 प्लस  में दिखा उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 18 मई। बस्तर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण को लेकर 18 से 44 वर्ष तक के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर बारी-बारी से टीका लगवा रहे हंै।  टीका लगाने के बाद लोगों में संतोष भाव देखने को मिल रहा है।

जगदलपुर शहर के चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में टीका लगने के बाद 21 वर्षीय वरुण नन्दनवार कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल में अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर काफी आशान्वित नजर आ रहे थे। टीका के पहले डोज लगाकर बहुत ही खुश नजर आ रहे वरुण ने 18 से 44 वर्ष तक आयु वर्ग के लोगों को नि:शुल्क टीकाकरण कराने की शासन की महत्वपूर्ण योजना की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।

 जगदलपुर शहर के सदर वार्ड के निवासी वरूण ने बताया कि उन्होंने टीका लगाने हेतु आज से एक दिन पहले 17 मई को सीजी टीका पोर्टल में अपना पंजीयन कराया था। उसके बाद 18 मई को टीकाकरण के लिए उसका नंबर लग गया। जगदलपुर शहर के चेम्बर ऑफ कॉमर्स के टीकाकरण केंद्र में वरुण के साथ उनकी माँ पदमा नन्दनवार ने भी टीका लगवाया। टीका लगाकर दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे।

   चेम्बर ऑफ कॉमर्स के टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर जगदलपुर शहर के बालाजी वार्ड निवासी दंपत्ति आनंद सुब्बाराव मोहिते तथा उनकी पत्नी प्रियंका मोहिते ने भी टीका लगाया। उन्होंने कहा कि कोरोना के बचाव हेतु टीका के रूप में महत्वपूर्ण अस्त्र मिलने से इस वायरस से सुरक्षा को लेकर लोगों में आशा की किरण जगी है। मोहिते दंपति ने 18 से 44 वर्ष तक आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण कराने की योजना लागू करने के लिए केंद्र व राज्य शासन को हृदय से धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि आनंद की उम्र 32 वर्ष तथा पत्नी प्रियंका की उम्र 29 वर्ष है। उन्होंने टीका लगाने के लिए 18 तारीख को ही रात्रि में ही सवा 12 बजे सीजी टीका पोर्टल में पंजीयन कराया था। उसके बाद उसे शीघ्र ही टीकाकरण कराने के लिए 18 तारीख को ही समय मिल गया। मोहिते दंपति ने कहा कि आज टीका लगने के बाद कोरोना वायरस के बचाव को लेकर उसकी बहुत बड़ी चिंता दूर हो गई है। उन्होंने सभी लोगों को अपनी बारी आने पर अनिवार्य रूप से टीका लगाने की अपील भी की।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news