सरगुजा

बस्तर की तरह बलरामपुर में भी तेंदूपत्ता संग्रहण का भुगतान नगद करने मंत्री को लिखा पत्र
18-May-2021 10:19 PM
बस्तर की तरह बलरामपुर में भी तेंदूपत्ता संग्रहण का भुगतान नगद करने मंत्री को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 18 मई। बस्तर संभाग में तेंदूपत्ता संग्रहण का भुगतान नगद किये जाने के बाद बलरामपुर जिले में भी नगद भुगतान की मांग तेज हो गई है। छग राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ के उपप्रांताध्यक्ष ने दो मंत्री, एक संसदीय सचिव और तीन विधायकों को इस संबंध में पत्र लिखकर इसकी मांग की है।

जिले में 16 मई से तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू हो गया है और 400 रुपये प्रति सैकड़े की दर से इसका भुगतान किया जाना है। लॉकडाउन में ग्रामीणों में तेंदूपत्ता तोडऩे को लेकर खासा उत्साह है और सरकार उनके पैसे का भुगतान भी तुरन्त करती है, लेकिन इनके पैसे खाते में आते हैं और वर्तमान में कोविड के संक्रमण के कारण बैंक बन्द है और अगर ये अपने पैसे लेने बैंक जाते भी हैं तो संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। ऐसे में प्रबंधक संघ के उपप्रांताध्यक्ष सुरेश सोनी ने ग्रामीणों की मांग पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े और तीन विधायकों प्रीतम राम, बृहस्पत सिंह व खेलसाय सिंह को पत्र लिखा है। छग सरकार के मंत्रियों और विधायकों को पत्र लिखकर उपप्रांताध्यक्ष सुरेश सोनी ने बस्तर की भांति तेंदूपत्ता संग्रहण पर नगद भुगतान किए जाने की मांग की है जिससे ग्रामीणों को भी सहुलियत हो सके और कोविड का संक्रमण भी न फैले।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news