सरगुजा

किसानों को मिली केसीसी से वर्मी खाद खरीदने की सुविधा
19-May-2021 9:34 PM
 किसानों को मिली केसीसी से वर्मी खाद खरीदने की सुविधा

अम्बिकापुर, 19 मई। गोठनों में तैयार वर्मी खाद केसीसी के माध्यम से खरीदने की सुविधा से किसानों को राहत मिली है। किसानो को अब नगद राशि देकर वर्मी खाद खरीदना नही पड़ेगा।  किसानों को सूचना मिलते ही बड़ी मात्रा में खाद खरीदना शुरू कर दिया है। लखनपुर जनपद के 52 किसानों ने करीब 1146 क्विंटल वर्मी खाद खरीदा है।

जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ढोंढाकेसरा के 3 किसानों ने 51 क्विंटल, अमगसी के 9 किसानों ने 201 क्विंटल, राजपुरीकला के 8 किसानों ने 96 क्विंटल, पुहपुटरा के 5 किसानों ने 72 क्विंटल, सिरकोतंगा के 11 किसानों ने 231 क्विंटल, पलगड़ी के 5 किसानों ने 60 क्विंटल, लिपिंगी के के 4 किसानों ने 84 क्विंटल, कुंवरपुर के 4 किसानों ने 207 क्विंटल, लब्जी के 2 किसानों ने 42 क्विंटल तथा अरगोती के एक किसान ने 102 क्विंटल वर्मी खाद केसीसी के माध्यम से खरीदा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news