बस्तर

संसदीय सचिव की पहल पर अतिसंवेदनशील क्षेत्र के लोगों को मिली एंबुलेंस
19-May-2021 9:49 PM
  संसदीय सचिव की पहल पर अतिसंवेदनशील क्षेत्र के लोगों को मिली एंबुलेंस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 जगदलपुर, 19 मई । संसदीय सचिव की पहल पर अतिसंवेदनशील क्षेत्र के लोगों को एंबुलेंस मिली। जिस पर जनप्रतिनिधियों-ग्रामीणों ने आभार जताया है।

अतिसंवेदनशील क्षेत्र तिरिया में जिला प्रशासन द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर लगाया गया था जिसमें मुख्य अतिथि संसदीय सचिव रेखचंद जैन शामिल हुए थे। श्री जैन ने क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए  स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए एंबुलेंस देने की घोषणा की थी जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व केबिनेट मंत्री कवासी लखमा के समक्ष पहल की थी। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री कवासी लखमा ने स्वीकृति कराई। एसईसीएल सीएसआर निधि से संसदीय सचिव की पहल पर बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने तिरिया उपस्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस दिया गया।

एंबुलेंस को रवाना करने के पूर्व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कार्यालय के समक्ष पूजा-अर्चना किया गया। इस एंबुलेंस से तिरिया, माचकोट, कावापाल, कालागुड़ा, पुलचा व गुमलवाड़ा के हजारों लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। तिरिया सरपंच धन्मती नाग ने स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए एंबुलेंस दिए जाने पर  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा व संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीणों की मांग पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उनका धन्यवाद।

 इस दौरान निगम अध्यक्ष कविता साहू, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही,धीरज महंत, लीला सुप्रिया, डीपीएम  अखिलेश शर्मा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कमल सेते ,बीपीएम संतोष सिंह सचिव हरिचंद सेठिया व अन्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news