बस्तर

टीकाकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में दिख रहा भारी उत्साह
20-May-2021 6:33 PM
टीकाकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में दिख रहा भारी उत्साह

जगदलपुर,20 मई । कोरोना टीकाकरण के लिए शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के साथ ही निर्धन वर्ग में भी कोरोना  का टीका लगाने के लिए जबर्दस्त उत्साह है। शासन द्वारा निर्धन वर्ग को टीकाकरण में प्राथमिकता दिए जाने से खुशी दिख रही है। वहीं उनके टीकाकरण के ऑनलाइन पंजीयन के लिए टीकाकरण केंद्रों में ही सहायता की जा रही है। बस्तर विकासखंड के ग्राम घोटिया में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोटिया में बनाये गए टीकाकरण केंद्र में टीका लगवाने पहुंचे हितग्राहियों की सहायता मितानिन गीता दीवान द्वारा की गई, जिससे उन हितग्राहियों को बहुत सहायता मिली, जिनके पास मोबाईल नहीं था या पंजीयन की प्रक्रिया से अनजान थे। टीकाकरण केंद्र में ही मितानिन की सहायता से पंजीयन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद हितग्राहियों ने टीका लगवाने के बाद पूरे अमले के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं छत्तीसगढ़ शासन एवं बस्तर जिला प्रशासन द्वारा की गई इस व्यवस्था के लिए भी सराहना की। टीकाकरण केंद्रों में प्रशासन द्वारा संचालित हेल्प डेस्क में युवोदय वॉलिटीयर्स के द्वारा ग्रामीणों को ऑनलाइन पंजीयन में आवश्यक सहयोग किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news