सरगुजा

सेवा संगठन वाहिनी के वालंटियर्स गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाएं
20-May-2021 6:34 PM
सेवा संगठन वाहिनी के वालंटियर्स गांव-गांव  में जागरूकता अभियान चलाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 मई।
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते हुये संक्रमण व कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता लाने की दृष्टि से सेवा संगठन वाहिनी के संभाग भर के वालंटियर के साथ संभागीय वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में पांचों जिलों के वालंटियर्स के साथ राज्य सभा सदस्य रामविचार नेताम, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने संभाग भर की सभी ग्राम पंचायतों, ग्रामों एवं पारा टोला तक जागरूकता अभियान चलाने के लिए सेवा संगठन वाहिनी के वालंटियर्स को नीचे तक तैनात करने का निर्णय लिया।

वर्चुअल बैठक का मार्गदर्शन करते हुए रामविचार नेताम ने कहा कि प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशा पर ही कोरोना काल में हमारे कर्मठ कार्यकर्ता सामाजिक सेवा व जनहित के कार्यों में दिन रात लगे हुए हैं। सोशल मीडिया, टेलीफोन,वाट्स एप सहित जमीन में स्वयं उपस्थित होकर कार्यकर्ता जिस प्रकार की सेवा कर रहे हैं वह अद्वितीय है।सेवा वाहिनी के वालंटियर्स गांव-गांव में सरपंच, पटेल,बैगा,समाज प्रमुख से सहयोग लेकर जन-जन में टीके के महत्व व सुरक्षा उपायों की जानकारी दें।

प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि इस विपरीत समय में कार्यकर्ता निरन्तर अपने क्षेत्र के सम्पर्क में रहें विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक समय देने की आवश्यकता है।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने कहा कि संक्रमण की तीसरी लहर आने से पूर्व विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस द्वारा फैलाए गये भ्रम व दुष्प्रचार को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाना अत्यंत आवश्यक है ! निर्बाध टीकाकरण के लिए अभी से ही सभी वालंटियर्स को निचले स्तर तक टीम बनाकर शीघ्र लगना होगा।

वर्चुअल बैठक में पांचों जिलाध्यक्ष क्रमश: ललन प्रताप सिंह सरगुजा,बाबुलाल गोयल सुरजपुर, रोहित साय जशपुर, गोपाल मिश्रा बलरामपुर व कृष्ण बिहारी जायसवाल कोरिया ने भी अपने विचार रखे इसके अतिरिक्त संभाग भर के प्रमुख वालंटियर्स ने अपने सुझाव दिए। 

बैठक में प्रमुख रूप से राम-लखन पैंकरा, ओमप्रकाश सिन्हा,लेखराज अग्रवाल, देवेन्द्र तिवारी, विनोद हर्ष, लालचंद शर्मा,देवनाथ सिंह, रामचरित्र द्विवेदी, प्रवीण अग्रवाल,रोशन गुप्ता, बृजकिशोर पाण्डेय,निश्छल प्रताप सिंह, वेदप्रकाश शर्मा, शशिकांत गर्ग, शैलेश सिंह,पंकज गुप्ता,गौतम सिंह,गोल्डी दिहाड़े,नीलेश सिंह,मनोज कंसारी, बिहारीलाल तिर्की, दीपेंद्र चौहान,संत सिंह,मुकेश शर्मा, लालचंद शर्मा, अखण्ड विधायक,धनंजय द्विवेदी, उपेन्द्र यादव,अजय यादव,सौरभ जायसवाल,अभय तिवारी सहित अनेक वालंटियर्स उपस्थित रहे ।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news