बस्तर

राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ कल
20-May-2021 9:12 PM
राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ कल

जगदलपुर, 20 मई। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से 21 मई को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया जाना है।
संसदीय सचिव विधायक जगदलपुर रेखचन्द जैन, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफिरा साहू ने कहा कि स्व. राजीव जी की शहादत को याद करते हुए 21 मई को समस्त ब्लॉक मुख्यालयों में आधुनिक भारत के निर्माता राजीव जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने सुनिश्चित किए गए हैं। इसमें कार्यक्रम 21 मई को मास्क व साबुन वितरण, 22 को आवश्यक दवाइयों का किट, 23 को जरुरतमंदों को भोजन वितरण और 24 को मेरा बूथ कोरोना मुक्त के तहत टीकाकरण पंजीयन कार्यक्रम होगा। राजीव शर्मा ने समस्त कार्यक्रमों को तिथिवार आयोजित किए जाने की बात कही।

उन्होंने कांग्रेस के समस्त मोर्चा/प्रकोष्ठ व विभगों से आह्वान किया है कि कोरोना के रोकथाम एवं पीडि़तों को शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए विगत कई दिनों से आपकी ओर से चलाए जा रहे सहयोग कार्यक्रम को निरंतर जारी रखें और नि:शक्तजनों, गरीबों, मजदूरों और बेसहाराओं का सहारा बने।

राजीव शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी जी की 30वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और कृषि सहायता के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना का 21 मई को शुभारंभ किया जाएगा। इसके तहत खरीफ फसल 2020 में पंजीकृत एवं उपार्जित रखने के आधार पर धान/ मक्का एवं गन्ना फसल के लिए 10 हजार प्रति एकड़ की दर से डीबीटी के माध्यम से किसानों को सहायता अनुदान की राशि की प्रथम किस्त उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news