बस्तर

भूखे जानवरों की सेवा में जुटा नव युवा मंच, वानरों सहित गौ माता को खिलाए फल
21-May-2021 7:01 PM
भूखे जानवरों की सेवा में जुटा नव युवा मंच, वानरों सहित गौ माता को खिलाए फल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 मई।
कोरोना संकटकाल में लगातार नव युवा मंच द्वारा गरीब लोगों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है, शहर के अनेकों वार्ड में इस ग्रुप के द्वारा हरी सब्जियां तो वहीं बच्चों को बिस्किट-चिप्स भी बाँटा जा रहा है। 

इसी क्रम में इस ग्रुप द्वारा शहर के तीरथगढ़ क्षेत्र पहुँचकर भूखे बंदरों एवं अन्य पशुओं को फल खिलाया गया है। ज्ञात हो कि लगातार इस युवा मंच द्वारा ऐसे सेवाकार्य किए जा रहे हंै। कोरोना काल में इस गरीब परिवारों सहित भूखे जानवरों को भी पेट भरने का कार्य इस ग्रुप द्वारा किया जा रहा है।

शहर के नयापारा से फल से भरे वाहन को भाजपा जगदलपुर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, महामंत्री संग्राम सिंह राणा, बृजेश भदौरिया के द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया।
कमल पटवा ने बताया कि लगातार हम सेवा भाव की भावना से कार्य कर रहे है। आगे भी हम सेवा कार्य के लिए जुटे रहेंगे।

वहीं आनंद झा कहते हंै कि हमने सेवा भाव की भावना से कई भूखे परिवारों को एक छोटी सी प्रयास के माध्यम से सहयोग किया है साथ ही इस लॉकडाउन में ऐसे बेजुबान जानवरों की सेवा करना भी हमारा धर्म है।

राकेश तिवारी द्वारा क्षेत्रवासियोंं से भी आग्रह किया गया है कि ऐसे बेजुबान जानवरों की सेवा के लिए वह आगे आएं और अपने आसपास नजर आने वाले जानवरों को भोजन जरूर खिलाएं। इस दौरान राकेश तिवारी, कमल पटवा, अखिलेश शुक्ला, विनीत शुक्ला, आनंद झा, रमन चौहान, बंटू पांडे, नीरज पटवा, बाबूलाल, सन्नी श्रीवास, हरि श्रीवास, गोविंद साहू मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news