बस्तर

संसदीय सचिव एवं जिला अध्यक्ष ने की शहर के पुजारियों से मुलाकात, जाना हालचाल
21-May-2021 7:16 PM
संसदीय सचिव एवं जिला अध्यक्ष ने की शहर के पुजारियों से मुलाकात, जाना हालचाल

जगदलपुर, 21 मई । लॉकडाउन का असर आम लोगों के साथ शहर के प्राचीन मंदिरों के पुजारियों पर भी हुआ है। पिछले माह से मंदिर भी भक्तों के लिए बंद है। जिससे पुजारियों पर भी संकट आन पड़ा हुआ है। ऐसे दौर में संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने टेम्पल कमेटी एवं प्राचीन मंदिरों के समस्त पुजारियों के निवास स्थानों में जाकर उनके परिजनों के साथ मुलाकात की एवं कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन की पूरी जानकारी ली। कुछ लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें जल्द से जल्द लगवाने के लिए नेताद्वय ने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरी सरकार आपके साथ खड़ी है। कहीं किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर संपर्क करने की बात कही। श्री जैन के समक्ष कई पुजारियों ने मंदिर के जीर्णोद्धार संबंधी समस्या बताई जिस पर स्थिति सामान्य होने पर कार्य करने का आश्वासन विधायक ने दिया। नेता द्वय ने समस्त पुजारियों एवं उनके परिजनों के समक्ष सूखा राशन सामग्री क़ा वितरण भी किया। इस दौरान अरुण गुप्ता एवं अनस रजा भी मौजूद रहे।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news