सरगुजा

अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश शुरू
23-May-2021 7:40 PM
 अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश शुरू

अम्बिकापुर, 23 मई। इस वर्ष जिले के 5 और विकासखण्डों मे स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शुरू होंगे जिसमे प्रवेश के लिए आवेदन 10 जून तक मंगाए गए है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला मिशन समन्वयक डॉ संजय सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष से अम्बिकापुर के ब्रम्हपारा और सीतापुर के देवगढ़ विद्यालय में इस वर्ष केवल कक्षा पहली में 40-40 विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु ऑनलाइन एवं ऑफलाईंन आवेदन लिया जा रहा है।

 इस वर्ष शुरू हो रहे विकासखण्ड उदयपुर, लखनपुर, लुण्ड्रा, बतौली तथा मैनपाट के उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा पहले से 12 वी तक प्रत्येक कक्षा में 40-40 विद्यार्थियो को प्रवेश दिया जाएगा।

किसी कक्षा में प्रवेश के लिए अधिक आवेदन मिलने पर लॉटरी सिस्टम से प्रवेश दिया जाएगा। दूसरी से 12 वी कक्षा तक प्रवेश में अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

 पहली, छठवी और नवमी कक्षा में प्रवेश हेतु कुल रिक्त सीट के 50 प्रतिशत सीट में बालिकाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को कुल रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीट में प्राथमिकता दी जाएगी।कक्षा पहली में प्रवेश हेतु विद्यार्थी की आयु साढ़े 5 वर्ष से साढ़े 6 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पालकों को शासन द्वारा जारी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। प्रवेश की सम्पूर्ण प्रक्रिया 20 जून तक पूरी कर ली जाएगी। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने पांच विकासखण्डों में नए शुरू हो रहे उत्कृष्ट विद्यालयों में सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरा करने के निर्देश दिए है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news