सरगुजा

आक्सीजन प्लांट निर्माण आज से
23-May-2021 8:58 PM
 आक्सीजन प्लांट निर्माण आज से

अम्बिकापुर, 23 मई। मेडिकल कालेज अस्पताल में नए ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य आज से शुरू होगा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के प्रयास से 20 हजार लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति मिली है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने मेडिकल कालेज और प्लांट स्थापना से जुड़े लोगों के साथ प्लांट निर्माण के लिए चयनित स्थल का अवलोकन किया। उन्होंने भविष्य में अस्पताल का विस्तार और कंटेनर की आसान पहुच को ध्यान में रखते प्लांट स्थापित करने कहा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृति दी गयी है,यह प्रदेश के अस्पतालों में लगा दूसरा सबसे बड़ा ऑक्सीजन प्लांट होगा। 20 हजार लीटर क्षमता के इस प्लांट से एक बार में दो हजार पांच सौ सिलेंडर भरा जा सकेगा।प्लांट के चालू हो जाने से मेडिकल कालेज अस्पताल ऑक्सीजन के मामले में आत्म निर्भर हो जाएगा। अस्पताल में पहले से एक ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट कार्यरत हैं।

इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, विनय शर्मा, सैयद अख्तर,आशीष वर्मा, मेडिकल कालेज के डीन डॉ. लखन सिंह,ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ सिंह,और निर्माण कम्पनी के इंजिनियरर्स भी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news