सरगुजा

युकां ने बतौली में 3 हजार मास्क और सेनिटाइजर बांटे
23-May-2021 9:07 PM
  युकां ने बतौली में 3 हजार मास्क और सेनिटाइजर बांटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 23 मई। खाद्य मंत्री व स्थानीय विधायक अमरजीत भगत के निर्देशानुसार बतौली के युवा कांग्रेसियों ने बतौली ब्लाक के गांव में घर घर जाकर लगभग 3000 मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया। इस दौरान ग्रामीणों को कोविड नियमों व उससे बचाव की जानकारी बुजुर्गों व अन्य ग्रामीणों को दी गई एवं रोड पर घूम रहे लोगों को मास्क दिया गया। ग्रामीणों को बिना मास्क के घर से न निकलने की समझाइश दी गई।

बतौली बगीचा चौक पर कोविड ड्यूटी में तैनात राजस्व विभाग के कर्मचारियों को मास्क व सेनिटाइजर भेट किया गया। इसके बाद बतौली थाना जाकर थाना के सभी पुलिसकर्मियों को भी मास्क का वितरण किया गया।

इस दौरान खाद्य मंत्री के मीडिया प्रतिनिधि निलय त्रिपाठी ने बताया कि खाद्य मंत्री के निर्देशानुसार आज बतौली ब्लाक के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर मास्क दिया है, साथ ही खाद्य मंत्री जी के द्वारा कोविड संक्रमण के दौरान शुरू की गई हेल्पलाइन नंबर की जानकारी लोगों को दी, ताकि क्षेत्र के ग्रामीणों को राशन सहित अन्य किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल अपनी शिकायत या मदद खाद्य मंत्री के कार्यालय में दर्ज करा सकें।

मास्क वितरण के दौरान मीडिया प्रभारी निलय त्रिपाठी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अजीत गुप्ता, सोनू अग्रवाल, अनिल सोनी, अमन गुप्ता, प्रशांत गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news